सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सैलानियों की जिप्सी के सामने आया बाघ

नर्मदापुरम
 सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में तफरी करने वाले सैलानियों को टाइगर का दीदार आसानी से हो रहा है। शनिवार को नर्मदा पुरम के युवाओं का एक दल एसपीआर के चूना के जंगलों में घूमने गया था। इस दौरान युवाओं की जिप्सी के सामने एक टाइगर ने देर तक चहल कदमी की। टाइगर के इतने करीब से दीदार होने पर सैलानी अचंभित रहे। इस दौरान कुछ टूरिस्ट ने टाइगर के टहलते हुए वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, शनिवार को नर्मदापुरम से युवाओं का एक दल एसटीआर के चूरना रेंज घूमने के लिए गया हुआ था। शनिवार शाम और रविवार की सुबह दोनों ही दिन जंगल सफारी के दौरान इन युवाओं के दल को टाइगर के दीदार हुए। टाइगर को देख सफारी करने पहुंचे युवा काफी उत्साहित दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने टाइगर को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।

गुनगुनी धूप में आराम फरमाते हैं दिखा टाइगर
ठंड का दौर शुरू होते ही जंगल में घने दरख़्तों के बीच से आती धूप को सेकने के लिए टाइगर पगडंडियों पर आ जाते हैं। ठंडी जगहों से निकलकर पेड़ों के नीचे और जहां तक धूप सेकते टाइगर दीदार सैलानियों को आसानी से हो रहे हैं।

खुले मैदान और मनपसंद भोजन
बाबू का घर कहलाने वाले सतपुड़ा टाइगर प्रबंधन अब टाइगर के लिए पसंदीदा भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है। इसके लिए जंगल में ब्रांच मैनेजमेंट किया जा रहा है। वहीं, दूसरे नेशनल पार्क से यहां चीतल भी लाकर छोड़े जा रहे हैं ।

Back to top button