प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में जारी किया रेड अलर्ट

रायपुर
 छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर समेत बस्तर और दुर्ग संभाग के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। रविवार से रायपुर, दुर्ग सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले 24 से 48 घंटे कहीं ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। तेज बारिश के कारण राजधानी रायपुर के कई इलाके पानी पानी हो गए। सोमवार को सुबह से ही बारिश ने रफ्तार पकड़ी हुई है और पूरे दिन बारिश का होती रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के कई इलाकों में बारिश का पानी भरने से लोग परेशान होते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ लंबे समय बाद हो रही इस बारिश को लेकर लोगों में उत्साह भी नजर आया। किसानों के लिए यह बारिश अच्छी मानी जा रही है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक लगातार बारिश से रोपाई के लिए फायदा हो सकता है।

इन जगहों पर इतनी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर के दुर्गुकोंदल में सर्वाधिक 155.00 मिमी बारिश 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई। इसके अलावा कोंडागांव के बड़े राजपुर में 110.4 मिमी, गरियाबंद के छूरा में 109.0 मिमी, बस्तर के बास्तानार 105.6 मिमी, जांजगीर के पामगढ़ में 83.0 मिमी, बिलासपुर के बिह्ला में 84.2 मिमी, महासमुंद के पिथौरा में 74 मिमी, धमतरी के कुरूद में 73.9 मिमी, दुर्ग के पाटन में 69.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

बाढ़ की स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क

जिला स्तर पर बाढ़ आपदा व राहत व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर के मोबाइल नंबर 79743-64217 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह जिला स्तर पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए बाल श्रम परियोजना अधिकारी केएस पटले मोबाइल नंबर 99266-15200 को प्रभारी बनाया गया है। तहसील स्तर पर रायपुर तहसील के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रभारी तहसीलदार उमेश साहू मोबाइल नंबर 83053-77283 को प्रभारी अधिकारी तथा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0771-2224163 है। तिल्दा तहसील के लिए तहसीलदार के मोबाइल नंबर 9828211112 को प्रभारी अधिकारी तथा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07721-233601, तहसील आरंग के लिए तहसीलदार अनुभव शर्मा मोबाइल नंबर 98261-40500 को प्रभारी अधिकारी तथा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07720-258545 और तहसील अभनपुर के लिए तहसीलदार पार्वती पटेल मोबाइल नंबर 96172-37611 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button