खुशखबरी :Facebook पर यूजर्स 90 सेकंड तक की रील्स बना सकते हैं

 सैन फ्रांसिस्को.

 मेटा ने फेसबुक पर क्रिएटर्स के लिए कुछ नए क्रिएटिव एक्सप्रेशन फीचर लॉन्च किए हैं, जिसमें 90 सेकंड तक की रील बनाने की क्षमता भी शामिल है, जो पहले केवल 60 सेकंड तक सीमित थी।

कंपनी ने फेसबुक पर अपने मेटा फॉर क्रिएटर्स अकाउंट से यह घोषणा की। क्रिएटर अब अपनी मेमोरी से आसानी से रेडी-मेड रील भी बना सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे इंस्टाग्राम पर कर सकते हैं।

कंपनी ने एक नया ग्रूव्स फीचर भी पेश किया, जो ऑटोमैटिक रूप से यूजर्स के वीडियो में मोशन को गाने की बीट पर सिंक करता है।

नए टेम्पलेट्स टूल के साथ यूजर्स आसानी से ट्रेंडिंग टेम्प्लेट के साथ रील बना सकते हैं।

पिछले महीने, मेटा ने घोषणा की थी कि वह यूजर्स को विज्ञापन देने के लिए मशीन लनिर्ंग मॉडल का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में अधिक पारदर्शिता प्रदान करने के लिए फेसबुक के व्हाई एम आई सीइंग दिस ऐड? को अपडेट कर रहा है।

कंपनी ने कहा कि टूल यह बताएगा कि हमारी तकनीकों पर और बाहर आपकी गतिविधि मशीन लनिर्ंग मॉडल को कैसे सूचित कर सकती है, जिसका इस्तेमाल हम आपके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों को आकार देने और वितरित करने के लिए करते हैं।

 

Back to top button