प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 11877 हितग्राहियो ने किया गृह प्रवेश

बड़वानी

 

प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत हितग्राहियो को पक्के मकान बनाने के लिये ग्रामो में 1 लाख 20 हजार रूपये सहित 90 दिवस की मजदूरी भी मनरेगा से तथा स्वच्छ भारत मिशन से 12 हजार रूपये शौचालय दिया जाता है। कई ऐसे ग्रामीण है, जो अपनी आंखो में पक्के मकान का सपना संजोये हुये थे, उनके सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने पूरा किया है।

    प्रदेश के केबिनेट एवं जिले के प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने उक्त बाते सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्राम पिपलाज में आयोजित गृह प्रवेशम कार्यक्रम के दौरान कही । इस दौरान केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, कलेक्टर राहुल फटिंग, सीईओ जगदीश कुमार गोमे, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवन्तसिंह पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष ओम सोनी, जिला पंचायत सदस्य बरमा सोलंकी, सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को देखा एवं सुना गया
    ग्राम पिपलाज में गृह प्रवेशम कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल के माध्यम से प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को भी विशाल एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया ।

11877 हितग्राहियो ने किया जिले में गृह प्रवेश
    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले की 7 जनपदो में कुल 11877 हितग्राहियो ने गृह प्रवेश किया । जनपद पंचायत बड़वानी के 1438 हितग्राहियो ने, निवाली में 1170 हितग्राहियो ने, पानसेमल में 1445 हितग्राहियो ने, पाटी में 2708 हितग्राहियो ने, राजपुर में 1434 हितग्राहियो ने, सेंधवा में 2494 हितग्राहियो ने तथा ठीकरी में 1188 हितग्राहियो ने गृह प्रवेश किया ।

प्रभारी मंत्री ने पिपलाज में कराया सागरिया का गृह प्रवेश
    कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग एवं केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, ने ग्राम पिपलाज के रहवासी सागरिया पिता भगु के बने पक्के मकान का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस दौरान अतिथियो का स्वागत ढोल – मादल के साथ किया गया ।

हितग्राहियो को किया हितलाभो का वितरण
    कार्यक्रम के दौरान अतिथियो ने श्रीमती सुंदरबाई, जितेन्द्र, श्रीमती ज्योति पति नया, चेतन पटेल एवं कुंदन रामेणा को आयुष्मान कार्ड तथा श्रीमती शीतल पति ओम, दिव्या पति विजय, ज्योति पति सावन, पियुष पिता सरवाराम को संबल योजना 2.0 के तहत हितलाभो का वितरण किया ।

Back to top button