एसबीआई, विप्रो, फेडरल बैंक जैसे स्टॉक्स आज कर सकते हैं मालामाल, इन 8 स्टॉक पर लगाएं दांव

नई दिल्ली
सोमवार को शेयर बाजार में रौनक रही। सेंसेक्स 401 अंक उछलकर फिर 60,000 अंक के स्तर को पार कर गया। अमेरिकी शेयर बाजार में भी मिलाजुला रुख रहा। डाऊ जोन्स 66 अंक ऊपर 33875 और एसएंडपी 3 अंक बढकर 4137 के स्तर बंद हुआ, जबकि, नैस्डैक 35 अंक गिरकर 12037 के स्तर पर बंद हुआ। ऐसे में आज के लिए इंट्राडे स्टॉक पर स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ सुमीत बगड़िया, अनुज गुप्ता, जिगर पटेल और राजेश भोसले ने 8 स्टॉक की सिफारिश की है।

सुमीत बगड़िया ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को ₹338 पर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका आज के लिए टारगेट प्राइस ₹350 और स्टॉप लॉस ₹331 का लगाकर चलने की बात कही है। दूसरे स्टॉक के रूप में उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक को ₹554 पर खरीदने और टारगेट रखा है ₹570 का। स्टॉप लॉस ₹542 का लगाकर चलें।

अनुज गुप्ता  ने विप्रो को करेंट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। इाके लिए टारगेट प्राइस ₹400 और स्टॉप लॉस ₹364 का रखा है। इसके अलावा गुप्ता ने आईसीआईसीआई बैंक को खरीदने की सलाह दी है। इसे सीएमपी पर खरीदें, लक्ष्य ₹945 का रखें और स्टॉप लॉस लगाएं ₹878 का।

जिगर पटेल के शेयरों की बात करें तो उन्होंने जेएसडब्ल्यू स्टील को ₹720 पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस आज के लिए ₹45 और स्टॉप लॉस ₹705 का रखा है। इसके अलावा आप  ग्रासिम इंडस्ट्रीज को ₹1690 पर खरद सकते हैं। लक्ष्य ₹1725 का रखें और स्टॉप लॉस रखें ₹1660 का। राजेश भोसले ने बीएचईएल को ₹76.55 पर खरीदने और लक्ष्य ₹79.90 का रखने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस ₹74.90 का लगाएं।  फेडरल बैंक को ₹132 पर खरीदें, लक्ष्य ₹136.40 का रखें और स्टॉप लॉस ₹130.40 का लगाएं।

Back to top button