राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता शुरू हुई

विदिशा
 विदिशा जिला मुख्यालय पर 64वीं राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन एक से पांच अगस्त तक किया गया है।

शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि विदिशा जिले को प्रतियोगिता आयोजित करने का जो गौरव हासिल हुआ है। उसके सम्मान में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी संभागो के बालक-बालिका प्रतियोगिता में शामिल है जब वे यहां से जाएं तो विदिशा की स्मृति दिलों में बनाकर जाएं। खिलाडि़यों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की बात करते हुए राज्यमंत्री श्री मीणा ने खिलाडि़यों से कहा कि वे खेल भावना का परिचय देकर प्रतियोगिता को शिखर तक पहुंचाएं। यहां चयनित होने वाले विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे मध्यप्रदेश के दल का प्रतिनिधित्व आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलों को विशेष बढावा दिया जा रहा है। अब प्रदेश में राष्ट्रीय ही नही अंतर्राष्ट्रीय खेलो का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है। उन्होंने खेल को जीवन का आवश्यक अंग बताते हुए कहा कि अब खेलो के माध्यम से भी भविष्य बनाया जा सकता है। कार्यक्रम को दीनदयाल जिला स्तरीय अन्त्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री मनोज कटारे ने भी सम्बोधित किया।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि विदिशा को प्रतियोगिता आयोजित करने का जो गौरव हासिल हुआ है उसे बनाया रखा जाएगा। सभी खिलाडि़यों, कोच और अन्य के लिए तमाम बुनियादी सुविधाआंे की व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित की जा चुकी है।

कलेक्टर श्री सिंह ने खिलाडि़यों से कहा कि वे पूरी एकाग्रता के साथ अपनी खेल विधाओं का परिचय दें ताकि उनका चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु मध्यप्रदेश के दल के रूप में किया जा सकें।

राज्यमंत्री श्री मीणा ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता को शुरू करने का आदेश दिया। इससे पहले अतिथियों एवं खिलाडि़यों, कोच एवं अन्य ने प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने की शपथ ली। एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जानकारी दी गई कि प्रदेश के सभी दस शिक्षा संभागो के आयु वर्ग 14, 17, 19 समूह के कुल साढे सात सौ बालक-बालिका तथा प्रशिक्षक सहभागिता निभाएंगे। प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग एवं वजन वर्ग के आधार पर आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता में सम्मिलित बालक-बालिकाओं की आवास व्यवस्था पृथक-पृथक स्थानों पर की गई है जिसमें बालिकाओं के लिए वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, एनीमेंट हाईट हायर सेकेण्डरी, न्यू शांति निकेतन स्कूल, एवं सनराईजर्स स्कूल में एवं बालको के लिए आवास व्यवस्था अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट माधवगंज विदिशा में की गई है। आवास व्यवस्था प्रभारी के रूप में विदिशा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पुरूष प्राचार्य को बालको का तथा महिला प्राचार्य को बालिकाओं के आवास का प्रभारी नियुक्त किया गया हैै।

बालक, बालिकाओं को आवास से आयोजन स्थल तक लाने ले जाने हेतु वाहन व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। उक्त कार्य में निजी विद्यालयों का सहयोग लिया गया है। शुभारंभ कार्यक्रम में एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी तथा जिला खेल अधिकारी सुश्री पूजा कुरील, एकलव्य पुरस्कार धारक अतुल जाट, प्रतियोगिता सहायक श्री अविनाश निगम एवं अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया और आभार स्कूल शिक्षा विभाग के योजना अधिकारी श्री विनोद चौधरी ने व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button