दक्षिणी सोमालिया में मारे गये अल-शबाब के 19 आतंकवादी

मोगादिशू
 सोमालिया की राष्ट्रीय सेना ने देश के निचले शबेले क्षेत्र में एक अभियान के दौरान अल-शबाब के 19 आतंकवादियों को मार गिराया हैं। सोमालिया की राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी ने सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह अभियान में सोमाली सैनिकों और उनके अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया था। अभियान के दौरान अल-शबाब आतंकवादियों के वाहनों और हथियारों को नष्ट कर दिया गया। एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अभियान अभी भी जारी है लेकिन अल-शबाब के आतंकवादियों ने अभी तक दक्षिणी सोमालिया में इस सैन्य अभियान को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

यमन में अल-कायदा के आतंकवादियों के हमले दो सरकारी सैनिक मारे गये

अदन
यमन के शाबवा प्रांत में  अलकायदा आतंकवादियों के हमले में दो सरकारी सैनिकों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये। स्थानीय सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक वाहन पर आये अल-कायदा से सम्बद्ध आतंकवादियों ने शाबवा प्रांत के अस सैद जिले में सरकार समर्थक बलों की एक चौकी पर हमला किया। उन्होंने बताया कि अल-कायदा के बंदूकधारियों ने रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड सहित भारी हथियारों से से सुरक्षा चौकी पर गोलाबारी की। उन्होंने बताया कि इस हमले में दो सैन्य वाहन नष्ट हो गए। उल्लेखनीय है कि यमन में सक्रिय अल कायदा समूह क आतंकवादी सरकार और सेना को निशाना बनाकर कई वर्षो से हमले करते आ रह हैं। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा समर्थित सरकारी बलों ने हाल के महीनों में अल-कायदा ठिकाने पर कई बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाए हैं। हालांकि सऊदी समर्थित यमन सरकारी बल देश के दक्षिणी प्रांतों के पहाड़ी क्षेत्रों में छिपे हुए आतंकवादी समूह को खत्म करने में विफल रहे हैं।

 

Back to top button