मुंतशिर के बयान पर भड़के लोग ‘कोई इस मूर्ख को चुप कराओ’

भोपाल/रायपुर

फिल्म आदिपुरुष विवादों में फंसती चली जा रही है। पहले फिल्म के सीन्स और डायलॉग्स की आलोचना हो रही थी। अब मनोज मुंतशिर के बयान पर बवाल मचा हुआ है। हाल ही में आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने दावा किया है कि हनुमान जी, भगवान नहीं भक्त हैं। मनोज के इस बयान से लोग सोशल मीडिया पर बुरी तरह बिफरे हुए हैं।  एक ने लिखा, सबसे पहले मनोज मुंतशिर को इंटरव्यू देना बंद कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा हनुमान जी भगवान शिव के अवतार थे, इस मूर्ख व्यक्ति के पास दिमाग नहीं है और यह रामायण के संवाद लिख रहा है। एक यूजर ने लिखा, कृपया कोई इसे चुप कराओ।

छग सीएम भूपेश बघेल ने की देशभर में बैन की मांग
फिल्म आदिपुरुष को लेकर छत्तीसगढ़ में हो रहे प्रदर्शन और प्रतिबंध की मांग के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को आदिपुरुष पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा देना चाहिए। केवल छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध लगाने से कुछ नहीं होगा। एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

Back to top button