अमित शाह पर केजरीवाल ने चलाया ‘तीर’, अब BJP नेता AAP चीफ पर लगा रहे निशाने

नई दिल्ली

26 दलों वाले विपक्षी मोर्चे को 'इंडिया' नाम दिए जाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। विपक्षी दल जहां इस नाम को अपनी रणनीति के तहत मुफीद मान रहे हैं तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस दांव की काट निकालने में जुटी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में यह कहकर विपक्ष पर तंज कसा कि इंडियन मुजाहिद्दीन, ईस्ट इंडिया कंपनी और पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया में भी 'इंडिया है।' इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा कि नाम बदलने से जनता पुराने काम नहीं भूलेगी। शाह के ट्वीट का जवाब देते हुए विपक्षी गठबंधन के साझेदार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'तीर' चलाया और इसे उनकी 'तकलीफ' बताया। केजरीवाल की टिप्पणी के बाद भाजपा के तमाम नेताओं ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया।

क्या कहा था अमित शाह ने?
देश के गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार रात विपक्षी मोर्चे को निशाने पर लिया और कहा कि नाम बदलने से कोी फायदा नहीं होगा और पहले की तरह जनता खारिज कर देगी। उन्होंने ट्वीट किया, 'अपने अतीत से पीछा छुड़ाने के लिए विपक्षी गठबंधन ने नाम बदल लिया है। लेकिन सिर्फ नाम I.N.D.I.A. कर लेने से जनता की याददाश्त से उनके पिछले कर्म नहीं मिट जाएंगे। हमारे देश के लोग उनके प्रोपेगेंडा को समझ सकते हैं और नए लेबल वाले पुराने प्रॉडक्ट को पहले की तरह अस्वीकार करेंगे।'

केजरीवाल ने साधा 'तीर'
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के ट्वीट पर जवाब दिया। उन्होंने तंज कसते हुए शाह की टिप्पणी को उनका 'तकलीफ' बताया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'लगता है तीर निशाने पर लगा है… तकलीफ बहुत हो रही है…।'

AAP संयोजक पर पलटवार
केजरीवाल के ट्वीट के बाद भाजपा के तमाम नेताओं ने केजरीवाल पर पलटवार किया। पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा, 'तीर लगना किसकी बोलते है जानते हैं..? जब कोई किसी का विरोध करके राजनीति में आए और फिर उन्ही के पैरों में गिर कर गठबंधन करने पर मजबूर हो जाए।' दिल्ली भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'सही कहा तीर बिल्कुल सही निशाने पर लगा है इसलिए तो सारे भ्रष्ट, बवाली बिलबिला रहे हैं। हंगामा और बवाल कर देश के अहम मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं। बच्चों की झूठी कसम खा कर राजनीति में आने वाले केजरीवाल, दिल्ली की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी और भगवान तुम जैसे झूठे और मक्कार से दिल्ली को बचाए। बाकी देश जानता है तुम्हारा सच क्या है !' दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी इस ट्वीट को साझा किया।

 

Back to top button