बीच हवा में महिला ने अचानक खोल दिया कुत्ते का पिंजरा, फ्लाइट में मच गया हंगामा

 नई दिल्ली
  लोग कई बार लापरवाही से अपनी जान तो खतरे में डालते ही हैं साथ ही दूसरों को भी जोखिम में डाल देते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला सोमवार को फ्लाइट में। गोवा पुलिस ने सोमवार को दिल्ली की एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की क्योंकि कथित तौर पर महिला ने शोर मचा रहे कुत्ते को शांत करने के लिए उसका पिंजरा अचानक से खोल दिया। इससे विमान में मौजूद यात्री खौफ में आ गए। पुलिस ने अलीशा अधाना नाम की महिला के खिलाफ IPC की धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया है।

 
क्या है पूरा मामला

अलीशा अधाना नाम की महिला अपने कुत्ते के साथ दिल्ली से फ्लाइट में सवार हुई थी। एयरलाइन के प्रोटोकॉल के अनुसार, पालतू जानवर को केबिन में रखा जाना था लेकिन पिंजरा नहीं खोलना था। हालांकि, उड़ान भरने के तुरंत बाद, कुत्ते ने शोर मचाना शुरू कर दिया क्योंकि वह शोरगल के चलते असहज हो रहा था। कुत्ते को शांत करने के लिए महिला ने उसे कुछ देर के लिए बाहर निकाला और अपनी गोद में रखा। हालांकि, सह-यात्री ने फ्लाइट के अंदर एक जानवर की मौजूदगी पर आपत्ति जताई, जिसके बाद फ्लाइट मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई।

Back to top button