मोमो चैलेंज से दो लोगों की मौत, ऐक्शन में आई बंगाल सरकार

कोलकाता 
पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में वर्चुअल सूइसाइड गेम मोमो चैलेंज खेलते हुए आत्महत्या के दो मामले सामने आने के बाद राज्य प्रशासन ने इस चुनौती से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जिलों के पुलिस थानों में दिशा-निर्देश भेजने के अलावा प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थानों से छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखने को भी कहा है। 
 
अधिकारी ने कहा, 'मोमो चैलेंज की घटनाएं हर दिन बढ़ रही हैं। ब्लू वेल चैलेंज के बाद अब हम किलर मोमो गेम चैलेंज से उत्पन्न खतरे का सामना कर रहे हैं। मामले पर नजर बनाए रखने के लिए जिलों में जिलाधिकारियों (डीएम) को सतर्क किया गया है। 

 
किलर गेम की रिक्वेस्ट मिले तो पुलिस को दें जानकारी 
दार्जिलिंग जिले के कुर्सियांग में मनीष सर्की (18) ने 20 अगस्त को और अदिती गोयल (26) ने उसके अगले दिन कथित तौर पर 'मोमो चैलेंज' स्वीकार करते हुए आत्महत्या कर ली थी। अधिकारी ने कहा कि किलर गेम खेलने का अनुरोध मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस थानों को जानकारी दी जाए। 

चैलेंज पूरा न होने पर देता है धमकी 
मोमो चैलेंज वॉट्सऐप मैसेज के जरिए वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि मोमो चैलेंज जापान से शुरू हुआ है और इस चैलेंज के लिए डरावनी तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ मेसेज में कई प्रकार के खतरनाक चैलेंज वायरल होते हैं। चैलेंज पूरा न हो पाने की स्थिति में मोमो (गेम की डरावनी काल्‍पनिक पात्र) धमकी देती है और कड़ी सजा देने की बात करती है। इन सब बातों से यूजर डर जाते हैं और मोमी की कही हुई बातें मानने लगते हैं। माना जा रहा है कि मोमो नाम के इस डरावने चेहरे को बनाया है जापान के एक कलाकार मिदोरी हयाशी ने। 

ऐसा है यह चैलेंज 
मोमो चैलेंज में यूजर को पहले एक किसी अनजान शख्‍स का नंबर दिया जाता है। उसके बाद उसे इस नंबर पर चैटिंग शुरू करनी होती है। उसके बाद यूजर को उस नंबर से डरावनी तस्‍वीरें और चैलेंज भेजना शुरू होता है। यूजर को ये चैलेंजे पूरे करने होते हैं और न करने पर उसे तरह-तरह की धमकी दी जाती है। इस गेम में यूजर का ब्रेन इस कदर वॉश कर दिया जाता है कि वह अपने सोचने-समझने की क्षमता खो देता है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button