‘मुंज्या’ ने 10 दिन में पार किया 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा

मुंबई,

 हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने रिलीज होने के 10 दिन में 55.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘मुंज्या’ मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्मों की दुनिया की नवीनतम पेशकश है। यह फिल्म मराठी लोककथाओं पर आधारित फिल्म है।

आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म सात जून को रिलीज हुई। इसमें अभय वर्मा, शरवरी और मोना सिंह ने अभिनय किया है।

प्रोडक्शन बैनर द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की गई पोस्ट के अनुसार अपनी रिलीज़ के नौवें दिन तक, ‘मुंज्या’ ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, जिसके 10वें दिन 8.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ कुल कमाई 55.75 करोड़ रुपये हो गई।

मैडॉक फिल्म्स ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर अर्धशतक लगाया और यह केवल आपके प्यार की वजह से संभव हुआ है।’

Back to top button