जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक आयोजित

रेलवे डीआरएम कार्यालय सिंगरौली में किया जाये स्थापितः-सांसद डॉ. राजेश मिश्रा
30 जून तक गोपद पुल का पूर्ण कराया जाये निर्माण कार्यः-सांसद डॉ. मिश्रा

सिंगरौली
सीधी सिंगरौली एनएच 39 सड़क निर्माण कार्य मे प्रगति लाई जाये तथा गोपद नदी के पुल निर्माण कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाये तथा दुर्घटनाग्रस्त वाले स्थल को चिन्हित कर तत्काल सही कराया जाना सुनिश्चित करें। रेलवे डीआरएम कार्यालय सिंगरौली में स्थापित किया जाये तथा सीएसआर मद की राशि बिना स्वीकृती के अन्य जिलो में किसी भी रूप पर न भेजी जाये। अन्य औद्योगिक कंम्पनियों को इस आशय से अवगत कराया जाये।उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक के  दौरान सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के द्वारा दिया गया।

विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के अध्यक्षता एवं मध्यप्रदेश शासन की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह,सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधयाक राजेन्द्र मेश्राम, सिहवाल विधानसभा के विधायक विश्वामित्र पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, जनपद पंचायत चितरंगी अध्यक्ष सिया दुलारी, जनपद अध्यक्ष बैढ़न सविता सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के गरिमामय उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।

बैठक के प्रारंभ में सांसद श्री मिश्रा के द्वारा सीधी सिंगरौली एनएच 39 सड़क कार्य कि प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि प्रगति संतोष जनक नही है जो अत्यन्त ही खेद का विषय है इतने वर्षो से सड़क पूर्ण नही हो पाई है उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि गोपद पुल का निर्माण कार्य 30 जून तक सम्पन्न कराकर सात दिवस में उसकी जॉच पूर्ण करे। वही उपस्थित विधायको के द्वारा भी कार्य में प्रगति न आने पर असंतोष जाहिर किया गया। तत्पश्चात ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाईन के प्रगति की समीक्षा की गई। संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर है।उक्त के संबंध में विधायक सिहावल श्री पाठक के द्वारा रेलवे लाईन के नवीन एवं पुराने नक्से को संबंध में सदन को अवगत कराया गया। वही कटनी से सिंगरौली रेलवे लाईन दोहरीकरण के प्रगति की समीक्षा की गई जिसके उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीआरएम कार्यालय रेलवे सिंगरौली जिले में स्थापित किया जाये। एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि दोहरीकरण कार्य में प्रगति लाई जायें।

जल जीवन मिशन के प्रगति का कार्य संतोष जनक नही होने पर असंतोष व्यक्त किया गया वही विधायक सिंगरौली एवं देवसर के द्वारा भी यह कहा गया कि कार्य में जो प्रगति आनी चाहिए वो नही आई है। वही बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि एक विशेष टीम गठित कर तीन विंदुओ की जॉच कराई जाये पाईप लाईन डालते समय जो रोडो को खोदा गया है उन्हे अभी तक पूर्ण नही किया गया है। उसे पूर्ण कराया जाये कहा कहा कि सड़के अभी अधूरी पड़ी है। नलजल योजना के तहत पीएचई को हस्तांतरित हुये कार्य की सूची बनाकर उसका सोसल आडिट कराया जाये कि क्या हर घर में पेयजल आ रहा है या नही। तथा किस गुणवत्ता का पेयजल आ रहा है। आगे से योजना से संबंधित जो अपूर्ण कार्य है उन्हें अंग्रीम कार्य के लिए पीएचई विभाग को न सौपा जाये।

स्वाथ्य विभाग से संबंधित एजेंडा पर चर्चा करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ट्रामा सेंटर में मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ साथ दवाईयों का वितरण एवं एक्सरे सहित कितने प्रकार की जॉच की जाती है इसके अलावा जनपद स्तर पर स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में दवाओं की उपलंब्धता आदि के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात विधायको द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को सही ढंग से प्रदान न करने पर अप्रशंन्नता जाहिर की गई। एवं निर्देश दिये गये कि जिला चिकित्सालय में शासन के मंशानुसार निःशुल्क दवाएं प्रदान की जाये। साथ ही जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाये। वही कलेक्टर को इस आशय के निर्देश दिये गये कि समय समय पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक कराया जाकर प्रदाय की जाने वाली सेवाओं की समीक्षा की जाये।

बैठक के दौरान विद्युत विभाग से संबंधित विंदुओ पर चर्चा की गई तथा सांसद डॉ. मिश्रा के द्वारा अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिये कि विद्युत सप्लाई की व्यवस्था नियमित रखे। बिगड़े ट्रन्सर्फमर को सही करे। पुराने जो कनेक्शन की जो केबल लाईन खराब हो गई है उन्हें बदला जाये। आदिवासी क्षेत्रो के शत प्रतिशत विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। कोई भी ट्रन्सफर्मर खराब होने पर एक संप्ताह में बदला जाये। अपने विभाग के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियो को निर्देश दे कि जन प्रतिनिधियों के फोन को रिसीव करे। इसके अलावा यादि विद्युत उपभोक्ता अपनी समस्या बताता है कि उसका निराकरण समय पर सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान जिले के किसानो को गुणवत्तायुक्त खाद बीज उपलंब्ध कराने के साथ साथ बाजारो में बिना लायसेंस नकली खाद बीज बिक्रय करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि टीम गठित कर अधिक से अधिक किसानो फसल बीमा योजना में शामिल किया जाये।

बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित एतेंडा पर चर्चा करते हुये निर्देश दिये गये कि प्रत्येक स्कूल में शिक्षक की उपलंब्धता कराई जाये समय पर शिक्षक उपस्थित रहे। छात्रो को पुस्तक वितरण एवं गणवेश वितरण किया जाये ।विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाये वही यह सुनिश्चित करे कि समस्त विद्यालयो में सभी विषयों के शिक्षक उपलंब्ध रहे। बैठक में इस विंदु पर भी चर्चा की गई कि ऐसी प्राईवेट विद्यालय जो इग्लिस मीडियम है 10 कक्षा के बाद संबंधित विद्यालयो के छात्रो को कक्षा 11 वी में उनके रूचि के अनुसार विषय प्राप्त नही हो पाते हिन्दी मीडियम के विद्यालयो में पढ़ने में कठिनाई होती है ऐसे विद्यालयो का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही किया जाये। बैठक के दौरान जिले के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावो को पारित किया गया। सांसद श्री मिश्रा के द्वारा उज्ज्वला योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिले के ऐसे हितग्राही जिन्हें अभी तक योजना लाभ नही दिया गया है उन्हे चिन्हित कर योजना के लाभ से लाभान्वित कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि पीडीएस दुकानो के माध्यम से हितग्राहियो को हर तीसरे दिन राशन का वितरण सुनिश्चित कराये साथ ही पीएडीएस दुकानो का औचक निरीक्षण भी करे। सासंद डॉ. मिश्रा के द्वारा जन जाति कार्य विभाग की समीक्षा करते हुये बैगा सामाज के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि बैगाओं का नियमिति स्वस्थ्य परीक्षण कराये तथा बिमारियो से संबंधित दवाओं पर्याप्त उपलंब्धता सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि बैगा समाज में शासकीय योजनाओं को प्रति जागरूक करे ताकि वे आगे आकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

सांसद ने जनजाति कार्य विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये विभाग से संबंधित छात्रावासो का सुधार कराये तथा समय समय पर छात्रावासो का औचक निरीक्षण भी करे। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि मनरेगा मजदूरो की मजदूरी वितरण में में पारदर्शिता लाये साथ ही गौशालाओं सोलर पम्प की व्यवस्था सुनिश्चत करे।बैठक के अंत में सांसद श्री मिश्रा के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि कार्य प्रणाली में सुधार लाये लक्ष्य के अनुरूप विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करे। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ दिया जाना सुनिश्चत करे। अगली बैठक मे मुझे कार्य में प्रगति चाहिए अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होगे। वही बैठक के दौरान मध्यप्रदेश शासन की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह के द्वारा भी उपस्थित अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये गये कि जिले के विकास से संबंधित सभी विकास कार्यो को समय पर पूर्ण करे। तथा वर्षाकाल के दौरान होने वाली बिमारियो को अभियान चलाक स्वास्थ्य विभाग आवश्यक दवाओं का वितरण करे। आम जन मानस को स्वास्थ्य सेवाओ का उचित लाभ प्रदान किया जाना सुनिश्चत करे।

बैठक के दौरान  अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, सृजन बर्मा, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी,खनिज अधिकारी ए.के राय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, जीएम प्रधानमंत्री सड़क अनूप मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, कार्यपालन यंत्री आरईएस मानोज बाथम, लोक सेवा प्रबंधकर रमेश पटेल सहित जिलाधिकारी, रेलवे के अधिकारी एवं एमपी आरडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button