मानसून ने 7 दिन में पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर लिया, आज भोपाल-ग्वालियर समेत 11 जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल

मानसून ने 7 दिन के अंदर पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर लिया है। गुरुवार को यह ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत 6 जिलों में भी पहुंच गया। इस दिन भोपाल, ग्वालियर, धार, उज्जैन समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। तापमान में भी गिरावट आई है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर समेत 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के बाकी जिलों में भी आंधी, गरज-चमक और बादल रहेंगे।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया, 'अगले कुछ दिन तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश का दौर चला। ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा।'

सके अलावा इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन सहित बाकी जिलों में गरज चमक के साथ बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

कब कहां पहुंचा मानसून?
मानसून को पूरा प्रदेश कवर करने में 7 दिन लगे हैं. 21 जून को मानसून 6 जिलों में पहुंचा, जिनमें पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर शामिल हैं. जबकि 23 जून को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में मानसून ने दस्तक दी.

इसी तरह 25 जून को झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज पहुंचा था, जबकि 27 जून को ग्वालियर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, दतिया औ निवाड़ी जिले में मानसून पहुंचा. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.

भीषण गर्मी से मिली राहत
मानसून की दस्तक के साथ ही मानसून में भी गिरावट दर्ज किया गया है. प्रदेश के पांच बड़े शहरों के तापमान की बात करें, तो गुरुवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 23.8 डिग्री दर्ज किया गया.

इसके अलावा इंदौर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  तापमान 25.0 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री, जबलपुर में अधिकतम 36.7 डिग्री और न्यूनतम 24.1 डिग्री और उज्जैन में अधिकतम 35.5 डिग्री  और न्यूनतम 25.0 डिग्री दर्ज किया गया.

Back to top button