वर्ल्ड कप के बाद अब क्या है भारतीय टीम का शेड्यूल? अब 8 महीने में खेलनी है इतनी सीरीज

मुंबई

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 29 जून को ही इतिहास रचा है. उसने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की.

चैम्पियन बनने के बाद अब भारतीय टीम अपने नए मिशन में जुटने वाली है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जल्द ही जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होगी, जहां उसे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद भारतीय टीम लगातार व्यस्त रहने वाली है.

चैम्पियंस ट्रॉफी तक टीम खेलेगी 6 सीरीज

शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद फरवरी 2025 तक कुल 6 द्विपक्षीय सीरीज खेलनी हैं. इसमें 3 सीरीज विदेश में और 3 घरेलू मैदान पर होंगी. साथ ही इसी दौरान भारतीय टीम को 2 वनडे सीरीज खेलनी हैं.

एक वनडे सीरीज श्रीलंका में होगी. जबकि दूसरी एकदिवसीय सीरीज भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले फरवरी 2025 में खेलेगी. ऐसे में भारतीय टीम के पास चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपनी मजबूत टीम बनाने और बाकी तैयारी के लिए सिर्फ 6 वनडे मैच ही रहेंगे.

जिम्बाब्वे दौरे से करेगी नए मिशन का आगाज

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम सबसे पहले जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. फिर श्रीलंका दौरा होगा. इसके बाद अपने घर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से टक्कर होगी. फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट की सीरीज होगी.

इसके बाद भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. फिर फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. देखिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल (वर्ल्ड कप के बाद से फरवरी 2025 तक)…

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2024)

6 जुलाई- पहला टी20, हरारे
7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा (जुलाई-अगस्त 2024)
* इस सीरीज का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है.

बांग्लादेश का भारत दौरा (2024)

19-24 सितंबर: पहला टेस्ट, चेन्नई
27 सितंबर-1 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, कानपुर
6 अक्टूबर: पहला टी20, धर्मशाला
9 अक्टूबर: दूसरा टी20, दिल्ली
12 अक्टूबर: तीसरा टी20, हैदराबाद

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)

16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

इंग्लैंड के भारत दौरे का शेड्यूल (2025)

22 जनवरी- पहला टी20, चेन्नई
25 जनवरी- दूसरा टी20, कोलकाता
28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट
31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे
2 फरवरी- पांचवां टी20, मुंबई
6 फरवरी- पहला वनडे, नागपुर
9 फरवरी- दूसरा वनडे, कटक
12 फरवरी- तीसरा वनडे, अहमदाबाद

Back to top button