62 युवा देंगे गरुड़ कमांडो के लिए इंटरव्यू, 13 जिलों से 2449 युवाओं ने आजमाई किस्मत

रायपुर
 वायु सेना भर्ती रैली के दूसरे चरण में पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम परिसर में सोमवार को 13 जिलों से 2449 युवा शामिल हुए। इसमें 1600 मीटर की दौड़ की बाधा सिर्फ 412 युवा ही पार कर पाए, जिन्होंने लिखित परीक्षा दी, इसमें उत्तीर्ण 62 युवा मंगलवार को इंटरव्यू देंगे। इस बार भी अधिकांश युवाओं को माइनस मार्किंग की जानकारी नहीं। इस वजह से भी लिखित परीक्षा के परिणाम पर असर दिखा।

वैसे रविवार की शाम से ही जिलों से आने वाले युवाओं की टोली साइंस कॉलेज और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में पहुंच गई थी। लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से युवाओं को फजीहत का सामना करना पड़ा। आसपास के गेस्ट हाउस भी फुल थे। सोमवार की भोर चार बजे से ही रैली में शामिल होने के लिए टोकन लेने के लिए युवा उमड़ पड़े थे, जहां इनके प्रमाण पत्र और शारीरिक नाप-जोख के बाद दौड़ के लिए टोकन दिया जा रहा था।

13 जिलों, जिसमें बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जाजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरिया, कोरबा, मुंगेली, रायपुर, सरगुजा और सुरजपुर जिले के दो हजार 449 युवा शामिल हुए। ज्ञात हो कि भर्ती रैली के प्रथम चरण में 31 अगस्त को प्रदेश 14 जिलों के करीब तीन हजार युवाओं ने भाग लिया था, जिसमें से 43 युवाओं का चयन गरुड़ कमांडो पद के लिए हुआ है। यह भर्ती रैली वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल और जिला प्रशासन रायपुर के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button