‘लवरात्रि’ का मकसद किसी संस्कृति को नीचा दिखाना नहींं: सलमान खान

सलमान खान की होम प्रॉडक्शन फिल्म 'लवरात्रि' नवरात्रि के अवसर पर रिलीज़ होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही यह विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म के नाम को लेकर कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने आपत्ति जताते हुए हिन्दू उत्सव यानी नवरात्रि के नाम को खराब करने का आरोप लगाया है, लेकिन सलमान का कहना है कि उनका या उनकी फिल्म का मकसद किसी संस्कृति को नीचा दिखाना या अपमानित करना नहीं है।

सलमान ने आगे कहा, 'कुछ लोगों को फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति है। यह बेहद खूबसूरत नाम है। प्रेम से अधिक सुंदर कुछ भी नहीं हो सकता है, इसलिए इसे ‘लवरात्रि’ कहा गया है। इसका उद्देश्य किसी संस्कृति को नीचा दिखाना कतई नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री भी उसी संस्कृति से आते हैं।'

'बिग बॉस' के सीज़न 12 के लॉन्च पर सलमान ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म ‘सुल्तान’में एक हरियाणवी का चरित्र निभाया था और एक फिल्म में एक सरदार का किरदार निभाया था। इन्हें करते वक्त उनके मन में इनके प्रति काफी सम्मान था।

'हम यह फिल्म नवरात्रि की पृष्ठभूमि पर बना रहे हैं। हम यह खूबसूरत फिल्म म्यूज़िक, प्यार, रंग, मस्ती और त्योहार के सीज़न के फ्लेवर के साथ बना रहे हैं और हमें इस फिल्म के लिए ऐसे किसी भी तरह के प्रचार की ज़रूरत नहीं है। जब फिल्म रिलीज़ हो जाएगी, तब सभी लोगों को समझ आ जाएगा कि उसमें ऐसा कुछ है ही नहीं, जिसपर विरोध किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button