बहन को छेड़ता था तो डेढ़ लाख की सुपारी देकर करवा दी हत्या

गाजियाबाद 
गाजियाबाद के रावली रोड निवासी सलमान हत्याकांड में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, बहन से छेड़छाड़ और अपशब्द बोले जाने का बदला लेने के लिए आरोपी भाई ने इस घटना को अंजाम दिलवाया था। उसने कुछ युवकों को सुपारी देकर सलमान की हत्या कराई थी। बता दें कि 1 अक्टूबर को जावली रोड के पास गन्ने के खेत से सलमान का शव बरामद हुआ था। 
फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एसपी देहात ने बताया कि बहन से छेड़छाड़ और सबके सामने उसे साला बोलने से नाराज आरोपी युवक ने सलमान की हत्या करने के लिए कुछ युवकों को डेढ़ लाख रुपये दिए थे। गुरुवार रात को सरना चौपला के पास से आरोपी भाई के साथ आरिफ और नौशाद नाम के लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए चाकू को 1 अक्टूबर को ही खेत से बरामद कर लिया था। 

सलमान के चलते लगवाया था सीसीटीवी 
पूछताछ में आरोपी भाई ने बताया कि वह एक हकीम के यहां नौकरी करता है। उसकी एक छोटी बहन है, जिसे सलमान काफी समय से परेशान कर रहा था। उन्होंने जब भी सलमान को ऐसा करने से रोका तो वह उसे साला कहने के साथ बहन को लेकर अभद्र शब्दों का प्रयोग करता था। जिससे वह काफी परेशान हो गया था। सलमान की हरकतों पर नजर रखने के लिए उसने करीब ढाई महीने पहले अपने घर के गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया था। इस दौरान उसने सलमान की आपत्तिजनक हरकतें देखीं, जिसके बाद उसने सलमान को ठिकाने लगाने की प्लानिंग बनाई। आरोपी ने बताया कि बदनामी न हो इसके चलते उसने पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की थी। 

रुपये के बदले हत्यारों को दी बुलेट बाइक 
आरोपी ने बताया जब उसने आरिफ से सलमान की हत्या की बात की तो उसने इस कार्य के लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे। बदला लेने की चाह में उसने रुपये न होने पर अपनी कुछ दिन पहले खरीदी बुलेट बाइक और 15 हजार रुपये आरिफ को दे दिए। सलमान की हत्या से करीब 20 दिन पहले उसने प्लानिंग के तहत आरिफ की सलमान से मुलाकात करवाई थी। 

25 सितंबर को आरिफ ने सलमान को फोन कर किसी काम से अपने सैलून पर बुलाया। जहां वह उसे अपने साथी नौशाद के साथ लेकर गया। सैलून से करीब दो किमी की दूरी पर दोनों सलमान को गन्ने के खेत में ले गए और चाकू से उसकी गर्दन पर हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों आरोपी चाकू खेत में ही छोड़कर वहां से फरार हो गए। एसपी देहात ने बताया कि इसी कॉल के आधार पर आरिफ और अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद धर दबोचा गया। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button