एक मेसेज से निशाने पर उत्तर भारतीय, उपद्रव के खौफ से पलायन को मजबूर

वडोदरा 
गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले की वजह से गैर गुजराती पलायन करने को मजबूर हैं। इस मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन पर बातचीत की। इस बीच वडोदरा में एक कंपनी में काम करनेवाले उत्तर भारतीयों पर हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक मेसेज के वायरल होने की बात सामने आई है। वडोदरा के डेप्युटी एसपी हरेश मेवाड़ा ने परम इंडस्ट्रीज और अन्य कंपनियों में काम करने वाले यूपी और बिहार के कर्मचारियों पर हमले होने की वजह एक मेसेज का वायरल होना बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मेसेज वायरल हुआ, 'विस्थापित मजदूरों की वजह से राज्य के लोगों को काम नहीं मिल रहा है इसलिए इन्हें राज्य से बाहर जाना चाहिए।'  उधर, सीएम रूपाणी ने योगी को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा पिछले तीन दिनों में हमले की कोई घटना नहीं हुई है। इस बीच उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों को लेकर गुजरात पुलिस ऐक्शन में है। गुजरात के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने कहा है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने में नाकाम होने पर जिलों के कलेक्टर, एसपी और डेप्युटी एसपी को जिम्मेदार माना जाएगा। जिला प्रशासन के अधिकारी उद्योग धंधों से जुड़े कामगारों के बीच जाकर भरोसा बढ़ाने की पहल करें। 

13 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 
घायलों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में चार जुवेनाइल आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

 बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'गुजरात के सीएम ने मुझे स्पष्ट तौर पर बताया कि पिछले तीन दिनों में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। गुजरात के विकास से लोग ईर्ष्या करते हैं, इसी वजह से अफवाहें फैला रहे हैं। इस पर गुजरात सरकार की ओर से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।' 

बिहार के सीएम नीतीश ने भी की फोन पर बात 
उत्तर भारतीयों के हमलों के डर से घर वापस लौटने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार से गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की। नीतीश कुमार ने कहा, 'मैंने कल (रविवार) गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की। हम उनसे संपर्क में हैं और वह हालात पर नजर रख रहे हैं। जिन्होंने हमले किए हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए और किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button