फरवरी के पहले सप्ताह में ही भारत में लॉन्च होगा सैमसंग Galaxy A51

साउथकोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी अपने नए अफॉर्डेबल फ्लैगशिप डिवाइसेज Galaxy Note 10 Lite और Galaxy S10 Lite के अलावा A-सीरीज का नया स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग Galaxy A51 स्मार्टफोन को फरवरी के पहले सप्ताह में ही भारत में लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लाया जाएगा। साथ ही इसकी संभावित कीमत भी सामने आई है। सैमसंग Galaxy A51 की कीमत 23,000 रुपये के करीब शुरू होगी और डिवाइस का टॉप-एंड वेरियंट करीब 25,000 रुपये का मिलेगा। कंपनी ने गैलेक्सी A-सीरीज के Galaxy A51 और Galaxy A71 स्मार्टफोन्स को हाल ही में लॉस वेगास में हुए CES 2020 इवेंट में भी शोकेस किया था। इसके अलावा सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर भी इस स्मार्टफोन को टीज किया गया है। टीजर पेज पर डिवाइस के कुछ फीचर्स जैसे- बड़ी बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले को हाइलाइट जरूर किया गया है। कीमत की बात करें तो 7,990,000 वियतनामी डॉन्ग (करीब 24,500 रुपये) सामने आई है।

ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Galaxy A51 में 6.5 इंच O सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन दिये गए हैं। फोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm जैक और ड्यूल सिम सपॉर्ट दिया गया है। फोन में 48MP+5MP+5MP+12MP का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Galaxy A71 भी होगा लॉन्च
सैमसंग Galaxy A51 के साथ ही इस सीरीज का दूसरा डिवाइस Galaxy A71 भी लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। फोन में पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन के क्वाड कैमरा सेटअप में बदलाव किया गया है। अब यह फोन 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। फोन के क्वाड कैमरा में 64MP+12MP+5MP+5MP के चार सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही डिवाइसेज ऐंड्रॉयड 10 ओएस बेस्ट सैमसंग यूआई के साथ लॉन्च होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button