शाओमी का नया रेकॉर्ड, बेचे रेडमी नोट सीरीज के 11 करोड़ से ज्यादा फोन

 
नई दिल्ली

शाओमी (Xiaomi) की रेडमी नोट सीरीज 2014 से ही इंडियन मार्केट में है और कस्टमर्स के बीच काफी पॉप्युलर है। कम कीमत और बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस होने के चलते इस सीरीज के स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बना पाए हैं। पहले रेडमी नोट फोन से लेकर Redmi Note 9 सीरीज तक, शाओमी भारत में एक पॉप्युलर ब्रैंड के तौर पर न सिर्फ उभरा बल्कि भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन चुका है। शाओमी ने घोषणा की है कि इसके रेडमी ब्रैंड ने दुनियाभर में 11 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन यूनिट्स की सेल 2019 के आखिर तक की है। शाओमी की ओर से ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर पोस्ट शेयर की गई और इस बारे में जानकारी दी गई। चाइनीज टेक कंपनी की ओर से सबसे पहला Redmi Note फोन मार्च 2014 में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन आठ महीने बाद भापत में लाया गया और इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई। शाओमी ने सीरीज के बाकी नोट स्मार्टफोन्स की कीमत भी इसी रेंज के आसपास रखी है। कंपनी की ओर से बीते दिनों Redmi Note 9 सीरीज लॉन्च की गई है।
 

2017 में बना टॉप सेलिंग डिवाइस
कंपनी ने पिछले पांच साल में अपनी रेडमी नोट सीरीज के कई वेरियंट्स भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें Redmi Note 2, Redmi Note 3 और इसी तरह अब Redmi Note 9 तक शामिल हैं। इतना ही नहीं, साल 2017 में कंपनी का Redmi Note 4 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना था। हाल ही में हुए रेडमी नोट 9 सीरीज के अनाउंसमेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि Redmi ने अकेले भारत में ही 10 करोड़ से ज्यादा डिवाइसेज बेचे हैं।

Redmi Note 9 सीरीज लॉन्च
बीते गुरुवार को शाओमी ने लेटेस्ट Redmi Note 9 सीरीज के डिवाइसेज Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro अनाउंस किए हैं, जिन्हें होल पंच डिस्प्ले और क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। बताते चलें, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। वहीं, रेडमी नोट 9 प्रो की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button