MPV सेगमेंट में Maruti Ertiga नंबर-1 पोजीशन पर

नई दिल्ली

मल्टी-परपज वीइकल (MPV) सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga का दबदबा है। अर्टिगा का यह जलवा जुलाई में भी बरकरार है। मारुति की इस एमपीवी ने पिछले महीने बिक्री के मामले में अन्य सभी एमपीवी को पछाड़कर नंबर-1 पर कब्जा किया है। आइए आपको जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 MPV/MUV के बारे में बताते हैं।

​5- किआ कार्निवल
किआ मोटर्स की प्रीमियम एमपीवी कार्निवल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। जुलाई में 232 यूनिट कार्निवल बिकी हैं। किआ की इस एमपीवी की कीमत 24.95 लाख रुपये से शुरू होती है।

​4- मारुति XL6
मारुति की यह प्रीमियम 6-सीटर एमपीवी चौथे नंबर पर है। जुलाई में 1,874 यूनिट मारुति XL6 बिकी हैं। इसकी कीमत 9.84 लाख से 11.51 लाख रुपये के बीच है।

​3- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
टोयोटा की यह पॉप्युलर एमपीवी तीसरे नंबर पर है। पिछले महीने 2,927 यूनिट इनोवा क्रिस्टा बिकी हैं। हालांकि, पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री करीब 40 पर्सेंट कम हुई है। जुलाई 2019 में 4,865 इनोवा क्रिस्टा सेल हुई थीं। इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल मॉडल की कीमत 15.66 लाख और डीजल मॉडल की 16.44 लाख रुपये से शुरू होती है।

​2- रेनॉ ट्राइबर
रेनॉ की यह कॉम्पैक्ट एमपीवी जुलाई में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही। पिछले महीने 3,076 यूनिट रेनॉ ट्राइबर बिकी हैं। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

​1- मारुति आर्टिगा
मारुति अर्टिगा जुलाई में 8,504 यूनिट बिक्री के साथ पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही। हालांकि, जुलाई 2019 के मुकाबले इसकी सेल्स में 8 पर्सेंट की गिरावट हुई है। पिछले साल जुलाई में 9,222 मारुति अर्टिगा बिकी थीं। मारुति अर्टिगा की शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button