अब गोल्ड लोन सोने के 90 फीसदी तक राशि का लोन मिलेगा

नई दिल्ली
कोरोना संकट के बीच गोल्ड लोन की डिमांड काफी बढ़ गई है। रिजर्व बैंक ने इस बदले हुए ट्रेंड को संज्ञान में लिया है और गोल्ड लोन लेने वालों को बहुत बड़ी सौगात मिली है। RBI ने गोल्ड लोन को और आकर्षक बनाया है । पहले सोना के कुल मूल्य के मुकाबले 75 फीसदी राशि का लोन मिलता था। अब इसे 90 फीसदी तक बढ़ाया गया है। यह सुविधा 31 मार्च 2021 तक ही है।

भरपूर हो रहा इस्तेमाल
कोरोना संकट में लोगों ने गोल्ड लोन का भरपूर इस्तेमाल किया है। इस तरह के लोन में गोल्ड जूलरी को बतौर जमानत रखवाकर कर्ज (Loan) दिया जाता है। इसके अलावा गोल्ड की बढ़ती कीमत (Gold Price) भी इस मार्केट के लिए वरदान साबित हुई है, क्योंकि लोग इसके चलते अधिक राशि के लोन के लिए आवेदन कर पा रहे हैं।

आमदनी बढ़ाने का सुरक्षित स्रोत
लेंडर्स के लिए गोल्ड आमदनी और कमाई बढ़ाने के लिए सबसे सुरक्षित असेट है। यहां तक कि अगर आय घटने से बॉरोअर्स की रिस्क प्रोफाइल बिगड़ती है तो भी इसका लेंडर्स पर कोई खास असर नहीं पड़ता। वहीं बॉरोअर्स के लिए यह अपनी छोटी अवधि की जरूरतों को पूरा करने का सबसे आसान विकल्प है।

ब्याज दर
पर्सनल लोन के मुकाबले गोल्ड लोन में ब्याज दर कम होती है। पर्सनल लोन के मुकाबले गोल्ड लोन फटाफट मिल जाता है। मौजूदा समय में पर्सनल लोन आपके जॉब प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर के आधार पर 10-15% के बीच ब्याज दरों पर उपलब्ध है। लेकिन 8-12% के बीच ब्याज दर पर गोल्ड लोन लिया जा सकता है। ब्याज दरें हर बैंक में अलग-अलग हैं, इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज के बारे में ठीक से पता कर लेना चाहिए।

लोन का भुगतान
गोल्ड लोन के मामले में आपको आसान रीपेमेंट विकल्प मिलते हैं। आप या तो ईएमआई विकल्प चुन सकते हैं या गोल्ड लोन के मामले में बुलेट रीपेमेंट का विकल्प चुन सकते हैं। गोल्ड लोन के मामले में आंशिक रीपेमेंट भी उपलब्ध है। लेकिन पर्सनल लोन के मामले में एकमात्र रीपेमेंट विकल्प ईएमआई के माध्यम से है। अगर आप अपने पर्सनल लोन को प्री-क्लोज करना चाहते हैं तो बैंक 5% से अधिक जीएसटी के पूर्व-क्लोजर पेनल्टी लगाएंगे। किसी भी अन्य लोन की तरह गोल्ड लोन री-पेमेंट को लेकर अनुशासन जरूरी है। अगर आप निर्धारित तिथि पर भुगतान नहीं करते तो लोन देने वाला बैंक 2-3 फीसदी का जुर्माना लगा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button