सेंसेक्स 362 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

मुंबई

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों का ऐलान हो गया है. इस बैठक में रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि गोल्ड लोन की लिमिट बढ़ा दी गई है. मतलब अब गोल्ड लोन 90 फीसदी तक लिया जा सकता है.

आरबीआई के इन फैसलों से शेयर बाजार गुलजार हो गया है. दोपहर बाद सेंसेक्स 500 अंक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी में भी 150 अंक की तेजी दर्ज की गई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 362 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,025.45 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.50 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,200 अंक के पार 11,200.15 अंक पर बंद हुआ.

बीएसई इंडेक्स का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया. इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी तथा एक्सिस बैंक के शेयर टूट गए.

इस बीच, बाजार में रुपया 74.94 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.04 प्रतिशत के नुकसान से 45.19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

अडाणी गैस के शेयर में 3 फीसदी गिरावट

गुरुवार को कारोबार के दौरान अडानी गैस के शेयर में 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. दरअसल, अडाणी गैस लिमिटेड ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बिक्री प्रभावित होने से जून 2020 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत घट गया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 46 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 79 करोड़ रुपये था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button