Koo App ने जीता पीएम मोदी-आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज

नई दिल्ली
ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने वाले भारत के Koo ( कू) ऐप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आत्मनिर्भर ऐप चैलेंज का ख़िताब जीता है। Koo ( कू) ऐप को सोशल मीडिया केटेगरी में विजेता चुना गया है। इसे ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने के लिए भारत में ही विकसित किया गया है। इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर अपने आईडिया, राय, विचार और खबरें को शेयर किया जा सकता है और दूसरे लोगों को भी जोड़ा जा सकता है। इसने बहुत जल्दी लोकप्रियता हासिल कर ली है और देश के छोटे-छोटे शहरों के लोग भी इससे जुड़ रहे हैं।

Koo ( कू) के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा, 'हमें इस बात की खुशी है कि हम आत्मनिर्भर ऐप चैलेंज के विजेताओं में शामिल हैं। पीएम मोदी स्टार्टअप, इनोवेटर्स और उद्यमियों को अपना हुनर दिखाने के लिए एक बहुत अच्छा मंच दे रहे हैं और हम इस अवसर के लिए उनके आभारी हैं। उन सभी अपनी मातृभाषा में लोगों से जुड़ना चाहते हैं और इसके लिए हम Koo को व्यापक बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।'

चार भाषाओं में उपलब्ध
Koo भारतीय भाषाओं में भारत का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। Koo को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था और अब यह 4 भारतीय भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध है। भारत में केवल 10% लोग अंग्रेजी समझते हैं। बाकी 90% भारतीय 100 से अधिक भारतीय भाषाएं बोलते हैं। अपने मन की बात कहने और खुद को अभिव्यक्त करने के लिए उनके पास भारतीय भाषा के अनुकूल मंच नहीं है। Koo एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो भारतीयों को अपनी मातृभाषा में खुद को अभिव्यक्त करने में सक्षम बनाता है।

Koo ( कू) के सह-संस्थापक मयंक बिडवतका ने कहा, 'आत्मनिर्भर ऐप चैलेंज में भाग लेने वाली 6940 प्रविष्टियों में से एक श्रेणी की विजेता सूची का हिस्सा बनाकर हमें सम्मानित किया गया है। हमारी सरकार एक बेहतर भारत के लिए प्रौद्योगिकी नवाचार पर जोर दे रही है। हमारी रचना के लिए पहचाने जाने पर हमारी टीम और हमारे योगदानकर्ताओं के लिए यह गर्व का क्षण है। हम Koo के जरिए एक अरब भारतीयों को आवाज देने के लिए तत्पर हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button