31 लाख पार भारत में कोरोना के केस 

नई दिल्ली 
दुनिया में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या 2.34  करोड़ के पार पहुंच गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 8.10 लाख के पार पहुंच गया है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 58.52 लाख के पार पहुंच चुकी है. वहीं, ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 लाख के करीब है. भारत सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के मामले में तीसरे नंबर पर है. यहां कोरोना मामलों की संख्या 31 लाख को पार कर गई है. वहीं 57.6 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में 23.3 लाख मरीज कोरोना महामारी से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस का आंकड़ा 7 लाख के पार जा चुका है.
  
दिल्ली में टूटे अगस्त के सारे रिकॉर्ड
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1,450 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गई. इस तरह, अगस्त में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले आए हैं. इससे पहले अगस्त में एक दिन में इतने मामले कभी नहीं आए. यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16 और मरीजों की मौत हो गई. शहर में अब तक 4,300 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं.  दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 12,470 रैपिड एंटीजन जांच की गई और आरटी-पीसीआर तथा अन्य विधि से 6,261 जांच की गई. शहर में अब तक 14,31,094 जांच हो चुकी है. दिल्ली में एक अगस्त के बाद से संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढाव हो रहा है. 

शहर में एक अगस्त को 1118 मामले आए तो अगले 3 दिन तक 1000 से नीचे यानी 3 अंकों में मामले आए. इसके बाद 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच फिर से मामले बढ़ने लगे और 10 अगस्त को 707 मामले आए. शहर में 11 अगस्त से 22 अगस्त के बीच 1000 से कम मामले आए. इस दौरान 13 अगस्त को 956 मामले,16 अगस्त को 652 मामले, 17 अगस्त को 787 मामले आए.

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 1,61,466 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार 11,778 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,45,388 मरीज ठीक हो चुके हैं. घर पर क्वारंटीन में 5896 मरीज हैं. 

MP में कोहराम
मध्य प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है. राज्य के 7वें मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने सभी मिलने वालों से टेस्ट कराने और आईसोलेट होने को कहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, PWD मंत्री गोपाल भार्गव और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 51 हजार को पार जा चुकी है जिनमें करीब 39 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि करीब 1200 मरीज वायरस से जंग हार चुके हैं. 

अबतक शिवराज कैबिनेट में कौन कौन हो चुका है कोरोना पॉजिटिव…
1- शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री)
2- अरविंद भदौरिया (सहकारिता मंत्री)
3- तुलसी सिलावट (जल संसाधन मंत्री)
4- रामखेलावन पटेल (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री)
5- विश्वास सारंग (चिकित्सा शिक्षा मंत्री)
6- मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री)
7- गोपाल भार्गव (पीडब्ल्यूडी मंत्री)
8- डॉ. प्रभुराम चौधरी (हेल्थ मिनिस्टर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button