आदिवासियों को CM शिवराज ने दिया जमीन का मालिकाना हक

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में वन भूमि पर काबिज आदिवासी वर्ग के वनवासियों को राज्य सरकार ना केवल जमीन के वनाधिकार पत्र देगी, बल्कि उन्हें पानी भी उपलब्ध कराएगी।  अगले तीन वर्ष में पक्के मकान के साथ अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा। वनवासियों के बच्चे डॉक्टर बने, इंजीनियर बने, पॉयलट बनकर हेलीकॉप्टर उड़ाए इसके लिए बच्चों को नि:शुल्क ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। सीएम ने भोपाल के  जनजाति संग्रहहालय में वनाधिकार पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने दो लाख 70 हजार से अधिक व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र और 29 हजार 996 सामुदायिक वनाधिकार पत्र वितरण की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने हितग्राहियों से भी सीधे बात की। सीएम ने कहा प्रदेश में जो समर्थ है उनसे सरकार टैक्स लेगी और गरीबों को सुविधाएं देगी। प्रदेश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए भगवान रूप यदि कोई है तो वो मेरी गरीब जनता है। मेरा तो बचपन से मिशन आपकी सेवा है। वनाधिकार पत्र पाने वाले आदिवासियों के खेतों में पानी की व्यवस्था भी सरकार करेगी। यदि कुएं हैं तो वहां पंप लगाए जाएंगे। किसी भी वनवासी का खेत बिना पानी के नहीं रहने देंगे। मध्यप्रदेश में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप में आदिवासी वर्ग के लोगों की भूमिका भी तय की जाएगी।  

 

Back to top button