आज PM नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होगी सर्वदलीय बैठक, मौजूदा कोविड-19 स्थिति पर चर्चा

नई दिल्ली 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में मौजूदा कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में सरकार द्वारा निकट भविष्य में कोरोना वैक्सीन वितरण की योजना पर भी चर्चा हो सकती है. महामारी की वजह से वर्चुअली तौर पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जिसमें कई दलों के नेता शामिल होंगे. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के मामलों में फिर से हो रही तेज वृद्धि को देखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी.यह सर्वदलीय बैठक ऐसे समय में हो रही है जब बड़ी संख्या में किसान 3 कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 7 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि बैठक में कोरोना वैक्सीन की योजना को लेकर चर्चा होनी है. 
 
सर्वदलीय बैठक में शामिल होने वाले नेता
कोरोना वैक्सीन को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कई विपक्षी दलों के नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है. 

बीजू जनता दल से चंद्रशेखर साहू
YSRCP से विजयसाई रेड्डी और मिथुन रेड्डी
AIMIM से इम्तियाज जलील
शिवसेना से विनायक राउत
जेडीयू से आरसीपी सिंह
कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद
टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ' ब्रायन
AIADMK से नवनीत कृष्णन
DMK से TRK बालू और तिरुचि शिवा 
जेडीएस से एचडी देवगौड़ा
एनसीपी से शरद पवार 
समाजवादी पार्टी से राम गोपाल यादव
बसपा से सतीश मिश्रा
राष्ट्रीय जनता जल से प्रेम चंद्र गुप्ता
टीडीपी से जय गल्ला
AAP से संजय सिंह 
TRS से नाम नागेश्वर राव
लोक जनशक्ति पार्टी से चिराग पासवान
अकाली दल से सुखबीर बादल
इस बीच, गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 3,734 नए केस सामने आए जबकि 82 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई. कोरोना की वजह से दिल्ली में मरने वालों की संख्या 9,424 तक पहुंच गई है. दिल्ली में गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 30,302 से घटकर 29,120 हो गई है. अगर पूरे देश की बात करें तो कुल केस की संख्या 95 लाख को पार कर चुकी है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1.40 लाख के करीब है. 

Back to top button