- फिर बर्फीली हवाओं की चपेट में आई राजधानी, जनवरी अंत तक कड़ाके की ठंड रहेगी जारी
- विधानसभा चुनाव: नेताजी की विरासत को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में मची होड़
- 'सांड़ के लिए लाल कपड़े जैसा है ममता के सामने जय श्रीराम का नारा लगाना': अनिल विज
- 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की दिल्ली पुलिस ने दी इजाजत, 2 लाख से अधिक ट्रैक्टर होंगे शामिल!
- लोक सेवा गारंटी के दायरे में औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग का काम
योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी

लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में उनके सरकारी आवास 5-कालीदास मार्ग पर एक बैठक करेंगे. इस बैठक में विधान परिषद चुनाव (एमएलसी) और आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक में योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हो होगी. सूत्रों के मुताबिक, योगी कैबिनेट में 6 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं.
शनिवार शाम को राधामोहन सिंह की सीएम योगी के साथ होने वाली इस बैठक में यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), संगठन मंत्री सुनील बंसल (Sunil Bansal) समेत कई और बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
बता दें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान और कमला रानी वरुण का हाल ही में निधन हो गया था. जिसके कारण कैबिनेट में दो जगह खाली हैं, जबकि अन्य नये चेहरों को भी कैबिनेट में मौका देने की तैयारी है. ऐसे में चर्चा है कि आज की बैठक में योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर अहम बातचीत होगी.
जाहिर है यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह अब मिशन 2022 की तैयारी में लग गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अब होने वाला योगी कैबिनेट का विस्तार अंतिम होगा. नए मंत्रिमंडल में छह से सात नये चेहरों को मौका मिल सकता है. फिलहाल इस बैठक में राधामोहन विधानसभा उप चुनाव, एमएलसी चुनाव की समीक्षा करने के साथ ही आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेंगे.