दिसंबर में कारों पर 1 लाख तक डिस्काउंट

नई दिल्ली
ऑटोमोबाइल कंपनियां जनवरी महीने से अपने प्रॉडक्ट्स के दाम बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। यानी जनवरी में कार खरीदना आपके लिए महंगा सौदा हो सकता है। अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो दिसंबर में कई कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।

मारुति विटारा ब्रेजा
मारुति की यह कार अपने सेगमेंट में सबसे पॉप्युलर कार रही थी। अब इस कार पर इयर एंड डिस्काउंट मिल रहा है। दिसंबर महीने में इस कार के खरीदार 56,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं।

टाटा हैरियर
टाटा हैरियर कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार को कंपनी इस साल अपडेट भी कर चुकी है। अगर आप इस महीने यह कार खरीदते हैं तो आप 65,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस
इस कार को कंपनी ने कुछ समय पहले पेट्रोल इंजन के साथ अपडेट किया था। मारुति की इस शानदार क्रॉसओवर को आप 68,000 रुपये के बढ़िया डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

रेनॉ डस्टर
भारत में यह कंपनी की सबसे पुरानी और सफल कारों में शामिल है। इस कार को खरीदना आपके लिए इस महीने फायदेमंद साबित हो सकता है। इस कार पर आप 1 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट पा सकते हैं।

Back to top button