आज होगा भव्य विमोचन एवं अहिंसा सम्मान समारोह

खनियाधाना
कोरोना संक्रमण काल मे सामाजिक संस्था अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के साथ श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन नया मन्दिर ट्रस्ट अंतर्गत संचालित श्री नन्दीश्वर दिगम्बर जैन विद्यापीठ चेतनबाग खनियाधाना द्वारा 1008 तीर्थंकर महावीर स्वामी के 2547 वें निर्वाण महामहोत्सव के पांवन अवसर पर बाल ब्रह्मचारी पण्डितश्री सुमतप्रकाशजी जैन की मंगल प्रेरणा एवं बा. ब्र. पण्डित श्रेणिकजी जैन जबलपुर के मंगल सान्निध्य में त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ई अहिंसा शिविर के साथ ई अहिंसा दर्पण के अंतर्गत अनेकों ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

आयोजन के मीडिया प्रभारी सचिन मोदी, दीपकराज जैन एवं सयोंजक दीपक शास्त्री ध्रुव ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों के साथ विशिष्ट प्रतिभागियों को आज रविवार 20 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर नन्दीश्वर विद्यालय एवं विद्यापीठ परिवार द्वारा एक नवीनतम प्रयास विद्यालयी ई पत्रिका प्रकाशन के रूप में किया जा रहा है।

जिसके प्रथम अंक के आगमन पर भव्य विमोचन समारोह का आयोजन भी अनेक प्रतिष्ठित अथितियों की उपस्थिति में होगा। यह मासिक ई पत्रिका धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, नैतिक विषयो को समावेशित करता हुआ सकारात्मक रूप लिए हुए होगी।

महामंत्री सुनील जैन सरल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 6.30 बजे श्री जिनेन्द्र भक्ति से होगा जिसमें प्रथम भक्ति प्रकाशचन्द्र दीपकराज जैन स्वामीजी परिवार छिन्दवाड़ा, द्वितीय भक्ति शास्त्री परिषद इंदौर द्वारा एवं तृतीय भक्ति नव जिज्ञासा एवं बालिका मण्डल खनियाधाना द्वारा प्रस्तुत की जावेगी। रात्रि 7 बजे से बाल ब्रह्मचारी पण्डित सुमतप्रकाशजी जैन के मंगल प्रवचन, रात्रि 8.बजे से नवप्रसूत ई मासिक पत्रिका का विमोचन एवं अहिंसा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जावेगा। जिसमे सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील सकल समाज से आयोजक मण्डल द्वारा की गई है।

Back to top button