‘कोवैक्सीन’ की पहली खेप दिल्ली, गोवा पहुंची

नई दिल्ली 
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंच गई है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI559 से कोवैक्सीन की पहली खेप आज सुबह हैदराबाद से रवाना हुई थी. इसके अलावा विस्तारा की फ्लाइट से भी कोवैक्सीन की खेप दिल्ली आ रही है. देश में पहले दौर के वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को 54 लाख 72 हजार वैक्सीन डोज की सप्लाई हो गई. पुणे से देश के 13 शहरों में ये वैक्सीन डोज पहुंच गई. इन्हें यहां से आगे भी ले जाया जाना है. सप्लाई आज भी जारी है. केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 1 करोड़ 10 लाख और भारत बायोटेक से 55 लाख वैक्सीन डोज का शुरुआती ऑर्डर दिया है.

गोवा पहुंची कोविशिल्ड की पहली खेप
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशिल्ड  की पहली खेप आज सुबह 6:22 बजे गोवा पहुंची. गोवा हवाई अड्डे के निदेशक गगन मलिक ने कहा कि दोनों बॉक्स को राज्य स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिए गए हैं. 

 

Back to top button