प्रधानमंत्री उज्ज्वला में 36 लाख 20 हजार से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन

इन्दौर
महिलाओं और बच्चों को घातक धुँआ से मुक्ति दिलाने पर्यावरण प्रदूषण को कम करने कमजोर वर्ग को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में प्रदेश में रिकार्ड 36 लाख 20 हजार 164 कनेक्शन वितरित कर घरों में इन्स्टॉल करवा दिये गये हैं।

खाद्य आयुक्त श्रीमन शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में प्रदेश के एस.ई.सी.सी. सूची में शामिल 72 लाख 38 हजार 900 परिवारों में से 46 लाख 86 हजार 547 परिवारों के के.वाय.सी. भरे जा चुके है। के.वाय.सी. भरे हुए आवेदनों में से 38 लाख 76 हजार 77 परिवारों के आवेदन योजना अन्तर्गत स्वीकृत किये जा चुके है। स्वीकृत आवेदनों में से 36 लाख 20 164 परिवारों में नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित कर स्थापित किये जा चुके है।

खाद्य आयुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में 1197 डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा मई माह में 4 लाख 11 हजार 73 के.वाय.सी. भरे गये और 2 लाख 43 हजार 522 परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button