पर्यावरण दिवस से पूर्व सांकेतिक रूप से अधिकारी व संगठनों ने किया श्रमदान

खरगौन
खरगोन की जीवनदायनी कुंदा नदी तट पर रविवार को श्रमदान किया गया। पर्यावरण दिवस से 2 दिन पूर्व इस श्रमदान में जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा सामाजिक संगठन भी शामिल हुए। सफाई अभियान में नगर पालिका खरगोन द्वारा सफाई अभियान के लिए व्यवस्थाएं की गई। कलेक्टर श्री शशि भूषण सिंह के मार्गदर्शन में रविवार को श्रमदान संपन्न हुआ। श्रमदान के लिए नगर पालिका द्वारा 3 ब्लॉक तैयार किए गए, जहां सहभागिता करने वाले नागरिकों द्वारा श्रमदान किया जाना था। पहला ब्लॉक काला देवल मंदिर के सामने, दूसरे ब्लॉक हनुमान मंदिर और तीसरा ब्लॉक उसके नजदीक पर श्रमदान किया गया। नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रकाश चित्ते ने बताया कि कुंदा सफाई अभियान में 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी, नपा अमला और सामान्य जन शामिल हुए। श्रमदान से 20 ट्रॉली और 40 डोर-टूर-डोर कचरा वाहन द्वारा जल कुंभी निकाली गई।
आपदा प्रबंधन की टीम ने भी किया श्रमदान

रविवार को हुए कुंदा सफाई अभियान में आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा भी श्रमदान किया गया। इस दौरान जिला कमांडेट श्री एमके लश्करी, प्लाटूर कमांडर श्री जितेंद्र पटेल के नेतृत्व में श्री महेश शिंदे एवं दिनेश यादव सहित अन्य जवानों ने श्रमदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button