विभागों की फाइलें प्रभारी अधिकारी के माध्यम से पहुंचेगी

मुरैना
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कार्यक्रम में सुदृढ़ता लाने के लिये विभागों के अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है। इन प्रभारी अधिकारियों के माध्यम से ही फाइलें कलेक्टर के निराकरण में पहुंचेगी। जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग, महिला एवं बाल विकास, महिला सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग, रोजगार, श्रम, कृषि, सामाजिक न्याय, उद्यान, मत्स्य, पशु, खादी ग्रामोद्योग, अंत्याव्यवसायी, कौशल, शिक्षा, डीपीसी, जिला योजना एवं साख्यिंकी, लोक सेवा, ईगर्वेनेंस, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन विभागों की फाइलें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के माध्यम से कलेक्टर तक पहुंचेगी।
    
इसी प्रकार पुलिस, पंजीयन, जिला अभियोजन, आबकारी, खनिज, सहकारिता, खाद्य विभाग की फाइलें अपर कलेक्टर के माध्यम से पहुंचेगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति, नागरिक आपूर्ति, जिला विपणन, अल्प बचत, जिला शहरी विकास अभिकरण, सीडब्ल्यूसी विभाग की फाइलें संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन के माध्यम से कलेक्टर तक पहुंचेगी। जिला पेंशन, जिला कोषालय, जन अभियान परिषद और जनसम्पर्क विभाग की फाइलें संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे के माध्यम से कलेक्टर तक पहुंचेंगी। अक्षय ऊर्जा, उच्च शिक्षा, खेल एवं आयुष विभाग की फाइलें डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया के माध्यम से कलेक्टर तक फाइलें पहुंचेंगी।

Back to top button