जोगी कांग्रेस जारी की चौथी सूची, सात प्रत्याशियों की घोषणा

रायपुर
 छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा चुनाव 2018 के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवारों की चौथी सूची में जनता कांग्रेस ने सात प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। जोगी कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 36 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

संकनी चंद्रैया को बीजापुर से उम्मीदवार

जारी सूची में पार्टी ने खल्लारी विधानसभा से परेश बागबहरा को उम्मीदवार बनाया है। जोगी कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ चुके संकनी चंद्रैया को बीजापुर से उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले संकनी चंद्रैया दंतेवाड़ा जिला भाजपा के उपाध्यक्ष थे। वहीं बालोद से अर्जुन हिरवानी, बैकुंठपुर से बिहारी राजवाड़े, दंतेवाड़ा से जया कश्यप, नारायणपुर से बलीराम कचलाम, बस्तर से सोनसाय कश्यप छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

इन मानकों पर तय हुए उम्मीदवार
बताया जा रहा है कि उम्मीदवारी तय करने के लिए व्यक्तित्व, काम और आर्थिक स्थिति तीन मानकोंं पर उम्मीदवारों का परीक्षण हुआ। उसके बाद ही इनके नामों पर मुहर लगी। कहा गया कि अभी से उम्मीदवारों का नाम तय हो जाने से तैयारी के लिए काफी समय मिल जाएगा। वहीं उम्मीदवार अपने क्षेत्र में पूरी तरह फोकस होकर काम करेगा।

सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित
खल्लारी से परेश बागबहरा
बालोद से अर्जुन हिरवानी 
बैकुंठपुर से बिहारी राजवाड़े
बीजापुर से संकनी चंद्रैया 
दंतेवाड़ा से जया कश्यप 
नारायणपुर से बलीराम कचलाम 
बस्तर से सोनसाय कश्यप

अब तक इन उम्मीदवारों की हुई घोषणा

अजीत जोगी – राजनांदगांव देवव्रत सिंह – खैरागढ़ अनिल ताह – बेलतरा प्रमोद शर्मा – बलोदबाजार विधान मिश्रा – धरसीवां योगेश तिवारी – बेमेतरा बृजेश साहू- बिलासपुर हृदयराम राठिया – लैलूंगा हरिकिशन कुर्रे – नवांगांव गोविन्द सिंह राजपूत – कटघोरा

भरतपुर-सोनहत – गुलाब सिंह, पूर्व विधायक भाटापारा – चैतराम साहू, पूर्व विधायक पत्थलगांव – एमएस पैकरा, पूर्व आईएएस सूरजपुर – पंकज तिवारी, जिला पंचायत सदस्य रायगढ़ – विभाष सिंह ठाकुर रायपुर ग्रामीण – ओमप्रकाश देवांगन भानुप्रतापपुर – मानक दरपट्टी तखतपुर – संतोष कौशिक प्रतापपुर – डॉ. नरेंद्र सिंह चंद्रपुर – गीतांजलि पटेल मोहला मानपुर – संजीव ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button