जल्‍द शुरू होगा काम, पतंजलि फूड पार्क को यूपी कैबिनेट ने दी मंजूरी

लखनऊ 
ग्रेटर नोएडा में पतंजलि फूड पार्क को यूपी सरकार ने मंगलवार को मंजूरी दे दी। अब यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी में पतंजलि को आवंटित 455 एकड़ जमीन में से एक हिस्सा पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क के नाम आवंटित होगा। दरअसल, 2016 में पतंजलि आयुर्वेद को 455 एकड़ जमीन दी गई थी। पतंजलि ने इसमें से 86 एकड़ जमीन फूड पार्क के नाम से आवंटित करने की अनुमति मांगी थी। 

जमीन ट्रांसफर में देरी पर पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने फूड पार्क यूपी से बाहर ले जाने की धमकी दी थी। यूपी सरकार की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए थे। इसके बाद यूपी कैबिनेट ने जमीन ट्रांसफर को मंजूरी दे दी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा, 'यह मामला अब सुलझ गया है। यह जमीन पंतजलि आयुर्वेद के नाम थी और उन्‍होंने पतंजलि फूड के नाम से अप्‍लाई किया था। आज कैबिनेट ने फैसला किया कि दोनों नामों को शामिल किया जाएगा। फूड पार्क का काम जल्‍द शुरू होगा।' 

इससे पहले पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर और पतंजलि योगपीठ के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने कहा था, 'प्रदेश सरकार के निराशाजनक रवैये को देखते हुए हम उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फूड पार्क को शिफ्ट कर रहे हैं। इससे राज्य के किसानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं होने वाला है।' 

आपको बता दें कि 2016 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में पतंजलि फूड पार्क का शिलान्यास किया गया था। उस वक्त दावा किया गया था कि यह फूड पार्क शुरू होने से लगभग 10,000 लोगों को नौकरी मिल जाएगी। इस प्रॉजेक्ट में पतंजलि ग्रुप 1600 करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button