लखनऊ जोन के ADG को सौंपी गई मामले की जांच: चारबाग अग्निकांड

लखनऊ
लखनऊ में चारबाग क्षेत्र के 2 होटलों में लगी आग से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस मामले की जांच लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण को सौंपी गई है। साथ ही दोनों होटल संचालकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि विराट इंटरनेशनल होटल का न तो एलडीए से नक्शा पास था और न ही फायर की एनओसी ली गई थी। साथ ही दूसरे होटल का नक्शा भी पास था और उसकी एनओसी भी ली गई थी। आग लगने की घटना के बाद होटल के जिम्मेदार लोग वहां से पलायन कर गए, जिसकी वजह से कुछ लोगों की जान चली गई। 

चारबाग रेलवे स्टेशन से 200 मीटर दूरी पर स्थित दो होटलों में मंगलवार सुबह अचानक लग गई। इस आग से डेढ़ साल की मासूम व महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग झुलस गए थे। हादसे के वक्त दोनों होटलों में करीब 70 लोग ठहरे हुए थे। 50 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button