मेट्रो में छोड़ गए थे कारोबारी, डेढ़ लाख रुपयों से भरा बैग वापस लौटाया

नई दिल्ली 
बिजनस के सिलसिले में दिल्ली आए मिजोरम के एक शख्स जल्दबाजी में अपना बैग मेट्रो स्टेशन के बैगेज स्कैनर पर ही भूल गए। बैग में डेढ़ लाख रुपये और कुछ अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था, लेकिन सीआईएसएफ और मेट्रो स्टाफ की मुस्तैदी के चलते ओनर को अपना बैग और पैसे वापस मिल गए । घटना बुधवार दोपहर की है।  
 
सीआईएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक मजेंटा लाइन के मुनीरका स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के एसआई राजपाल सिंह ने दोपहर 1:12 बजे देखा कि एक लावारिस बैग स्कैनर के आउटपुट रोलर पर पड़ा हुआ है और कोई उसे नहीं ले जा रहा। 

उन्होंने आसपास से गुजर रहे लोगों से पूछा, लेकिन किसी ने बैग को क्लेम नहीं किया। सुरक्षा के लिहाज से पहले बैग की जांच की गई। बाद में जब स्टेशन कंट्रोलर की मौजूदगी में जांच के लिए बैग को खोला गया, तो उसमें से डेढ़ लाख रुपये, एक कार की चाबी और डायरी व अन्य सामान मिला। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचने पर पता चला कि एक पैसेंजर जल्दबाजी में अपना वह बैग स्कैनर पर छोड़ गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button