दूर हो रहा है मनभेद, शिवपाल बोले- एसपी परिवार में अब सब ठीक-ठाक

गाजियाबाद
समाजवादी पार्टी (एसपी) में अपने सियासी वजूद को बचाए रखने की लड़ाई लड़े रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया है कि अब एसपी परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक है। परिवार का मनभेद समाप्त हो रहा है। सभी लोग एक साथ बैठे तो गलतफहमियां दूर हो गईं। अब सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और झूठ बोलकर सत्ता में आने वाली बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे। 

 

बता दें कि इन दिनों शिवपाल यादव और अन्य एसपी नेताओं के बीच रिश्ते मधुर होते दिख रहे हैं। एसपी महासचिव रामगोपाल यादव के बर्थडे पर शिवपाल लंबे अर्से बाद उनसे मिले थे और इस मुलाकात की गर्मजोशी साफ झलक दिख रही थी। दोनों ने एक-दूसरे को केक खिलाया था। 

मोदी सरकार पर खूब बरसे शिवपाल 
शिवपाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्ते देने के लिए जितनी भी समाजवादी विचारधारा और सेक्युलर पार्टियां हैं, उन्हें एक मंच पर आना होगा। दरअसल, शिवपाल सियासी जमीम मजूबत करने के लिए अपने समर्थकों से मिल रहे हैं। शनिवार को डासना में एसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष साजिद हुसैन और गांधी नगर में बार असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व एसपी नेता नाहर सिंह यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। 

नाहर सिंह यादव के गांधी नगर स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार केवल झूठ बोलने में विश्वास रखती है। विकास के नाम पर केवल कैसे झूठ बोला जाए इस पर प्लान बनाया जाता है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए कि अच्छे दिन का वादा कर देश के लोगों को बुरे दिन दिखा दिए हैं। कालाधन लाना तो दूर केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। 

'एसपी-बीएसपी गठबंधन पर केंद्रीय नेतृत्व करेगा फैसला' 
उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से कुछ उद्योगपतियों को छोड़ दिया जाए तो हर वर्ग परेशान है। चाहे वह किसान, व्यापारी हो या फिर आम लोग हर व्यक्ति खुद को पीड़ित महसूस कर रहा है। एसपी में चल रहे घमासान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हर परिवार में गलतफहमियां हो जाती हैं। जब परिवार के लोग बैठते तो वह दूर हो जाती हैं। एसपी-बीएसपी के गठबंधन करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी जैसी पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए सभी को एक होना होगा। इस पर केंद्रीय नेतृत्व ही फैसला करेगा। 

'बीजेपी ने भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा ' 
शिवपाल यादव ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि नोटबंदी की आड़ में बीजेपी ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 1000 रुपये के नोट बंद कर 2000 के नोट जारी किए, जबकि मार्केट में ये नोट नजर ही नहीं आ रहे हैं। उन्होंने चुटकी ली कि 2000 के नोटों को बीजेपी के नेताओं ने ही जमा कर लिया है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button