अभी खरीद ले ये बिग स्क्रीन स्मार्ट टीवी , होगी बचत ही बचत

 अगर आप अपने लिए साल के खत्म होने से पहले कोई नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं। अगर हां, तो यह समय आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। हम आपको कुछ प्रीमियम स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं जोकि आपके लिए बजट में किफायती रहेंगे और दमदार फीचर्स से लैस होंगे। इन स्मार्ट टीवी को अपने घर लाकर आप व्यूइंग एक्सपीरियंस या गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर कर सकते हैं। 55 इंच में आने वाले बेस्ट स्मार्ट टीवी, जिन्हें इस दौरान ई-कॉमर्स साइट पर डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है।

Blaupunkt 55-inch 4K Android TV- ई-कॉमर्स साइट Flipkart से 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Blaupunkt 55-inch 4K Android TV में 55 इंच की स्क्रीन दी गई है जो कि आपको क्रिस्टल क्लियर पिक्चर क्वालिटी और रिच साउंड प्रदान करता है। इस टीवी में बेहतरीन कलर्स और शार्प विजुअल प्रदान करने के लिए HDR10+ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टीवी में Google Play Store के जरिए विभिन्न ऐप्स और गेम्स डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसमें यूजर्स की सहूलियत के लिए रिमोट में गूगल असिस्टेंट दिया गया है।

Westinghouse UHD 55-inch TV- ई-कॉमर्स साइट Amazon से 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Westinghouse UHD 55-inch TV में 55 इंच की स्क्रीन दी गई है जो कि अल्ट्रा थिन बैजल से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह टीवी एंड्रॉइड 9 पर काम करता है। इस टीवी में Google Play Store के जरिए विभिन्न ऐप्स और गेम्स डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसमें यूजर्स की सहूलियत के लिए रिमोट में गूगल असिस्टेंट दिया गया है। इस टीवी में 40W स्पीकर आउटपुट, HDR10, 2GB Ram, सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 500 निट्स ब्राइटनेस और 2 स्पीकर दिए गए हैं। स्टोरेज की बात की जाए तो इस टीवी में 8GB Rom दी गई है। इस टीवी में इन बिल्ट क्रोमकास्ट एंड एयरप्ले दिया गया है जो कि 1000+ ऐप्स को सपोर्ट करता है और 6000 प्लस ऐप्स और गेम्स जैसे कि Prime Video, Hotstar, Zee5, Sony LIV का एक्सेस मिलता है। गूगल प्ले स्टोर पर 500,000 प्लस TV शोज मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5.0 ब्लूटूथ, 2 USB पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट और ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है।

Mi 55 Inch 4K Ultra HD Android Smart LED TV 4X- इसे Amazon से 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Mi के इस स्मार्ट टीवी में 55 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन ‎3840×2160 पिक्सल है। Mi TV 4X 4K HDR को इंटीग्रेटेड करता है जो ब्राइट, दमदार कलर्स और शानदार कंट्रास्ट है। Mi TV 4X में Dolby साउंड मिलता है। आप डाटा सेवर मोड के साथ अपने फोन की जगह अपने टीवी पर भी मूवी स्ट्रीम कर सकते हैं।

LG 139.7 55 inch 4K Ultra HD Smart LED TV 55UP7500PTZ- कीमत की बात की जाए तो इसे 51,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में LG के इस स्मार्ट टीवी में 55 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसकी रिफ्रेश 120Hz है। स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें WebOS स्मार्ट टीवी, AI ThinQ, बिल्ट इन गूगल असिस्टेंट और Alexa, एप्पल एयरप्ले 2 और होम किट, अनलिमिटेड ओटीटी ऐप्स सपोर्ट जैसे कि Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar, Apple TV, SonyLIV, Discovery+, Zee5, Voot, Google Play Movies & TV, YuppTV और YouTube का एक्सेस मिलता है।

Acer 55 inch Boundless series 4K Ultra HD Android Smart LED TV AR55AP2851UDF- कीमत की बात की जाए तो
इसे 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में इसमें 55 इंच की डिस्प्ले दी गई है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 24W स्पीकर दिए गए हैं जो कि Dolby Audio और Pure Sound 2 को सपोर्ट करते हैं। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस टीवी में 64-bit Quad-Core प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दी गई है। इसमें ओटीटी कंटेंट सपोर्ट के लिए सभी फेवरेट ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

Back to top button