यहां बीवी बदलना नहीं है गुनाह, अच्छी लगे उसे ले आओ अपने साथ

हमारे समाज में अगर दूसरे पुरूष की पत्नी की तरफ गलत निगाहों से भी देख लिया जाए तो उसे गुनाह समझा जाता है। ऐसे में हम आपसे कहे कि एक जगह ऐसी भी जहां पर लोग दूसरों की पत्नीयों को चुराकर शादी करते है।

आप सोच रहे होंगे की भला ऐसी कौन सी जगह होती है जहां पत्नी बदलना अच्छा माना जाता है। दरअसल, पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में वूडाबी नाम की जनजाति में यह अजीबो-गरीब रिवाज है।

यहां आदमियों को शादी के लिए दूसरे की पत्नियों को चुराने का काम करना होता है। वूडाबी जनजाति के लोग हर साल ‘वाइफ स्टीलिंग फेस्टिवल’ त्यौहार मनाते हैं, जिसमें कई महिलाएं इक्कठा होकर एक मैदान में बैठ जाती हैं।

आपको बता दे, इनमें शादीशुदा महिलाओं के साथ कुंवारी लड़कियां भी शामिल होती हैं। पुरूषों की पत्नियों को चुराने वाले इस फेस्टिवल में महिलाएं अपने पार्टनर को चुनती हैं।

जिसके लिए औरते मर्द को कई पैमानों पर तौलती हैं। उनका मेकअप, सुंदरता से लेकर डांस को ध्यान में रखते हुए वह अपना पार्टनर चुनती हैं। पुरूषों को अच्छा मेकअप करके सुंदर लगना चाहिए और अच्छा डांस आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button