मुख्यमंत्री ने बारिश प्रभावितों को 10 हजार की मदद का ऐलान

हैदराबाद
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद समेत पूरे राज्य में जोरदार बारिश हो रही है। ऐसे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, 'हैदराबाद ने पिछले 100 सालों में ऐसी भारी बारिश नहीं देखी है। हमने निचले इलाकों में सभी प्रभावित गरीब परिवार को 10,000 रुपये की मदद देने का फैसला किया है। इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बारिश में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए सभी घरों को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। वहीं आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पूरी रात हुई बारिश के कारण रविवार को शहर के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बन गई। भारी बारिश के चलते हुई दीवार गिरने की घटना में एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस और निगम के अधिकारियों ने कहा कि पिछली एक शताब्दी में भारी बारिश के चलते आई अब तक की सबसे गंभीर बाढ़ के कुछ ही दिनों बाद एक बार फिर बाढ़ की स्थिति ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

रिहायशी कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में भरा पानी
इससे पहले पिछले सप्ताह प्रभावित रहे हैदराबाद और बाहरी हिस्से भी बाढ़ की चपेट में आ गए। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए आपदा मोचन बल के कर्मी, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के कर्मचारी और पुलिस के जवान शनिवार रात से ही जुट गए थे। पिछले सप्ताह जिस तरह के हालात दिखाई दिए थे, उसी तरह रविवार को बारिश के बाद आयी बाढ़ का पानी कई रिहायशी कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में भर गया और कुछ इलाकों में लोग घुटने तक भरे पानी में चलते नजर आए।

21 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना
तेलंगाना में बारिश का लगातार जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में 21 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना जताई है।

Back to top button