एटीएस ने बांग्लादेशी भाइयों का पांच दिन का मांगा पुलिस कस्टडी रिमांड

 लखनऊ  
एटीएस की विशेष अदालत ने सहारनपुर से गिरफ्तार दो बांग्लादेशी अभियुक्त मो. इकबाल व मो. फारुख की पुलिस कस्टडी रिमांड पर सुनवाई के लिए 19 नवंबर की तारीख तय की है। एटीएस ने विशेष अदालत से इन दोनों अभियुक्तों का पांच दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा है। यह दोनों अभियुक्त सगे भाई हैं।

विशेष अदालत ने इस अर्जी पर सुनवाई के दौरान जेल से जरिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग इन दोनों अभियुक्तों को भी उपस्थित रहने का आदेश दिया है। इन दोनों अभियुक्त भाईयों पर वर्ष 2015 से फर्जी दस्तावेज व पासपोर्ट के जरिए सहारनपुर में रहने का इल्जाम है। बीते मंगलवार को इन दोनों को इस मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के साथ ही विदेशी व पासपोर्ट अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Back to top button