आज है UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2018 की परीक्षा

नई दिल्ली 
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2018 की परीक्षा का आयोजन आज होगा. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने जा रहे हैं तो पहले ये जरूरी बातें जान लें..

– यूपीएससी परीक्षा आयोजन दो सत्र में कर रहा है. प्रथम सत्र की परीक्षा का आयोजन सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगा. दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी.
-यूपीएससी का कहना है जो उम्मीदवार परीक्षा देने जा रहे हैं वह 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं.

 
– उम्मीदवार अपने साथ काले रंग का पेन जरूर रखें. क्योंकि OMR शीट भरने के लिए काले पेन की जरूरत होगी. बता दें, काले पेन के अलावा कोई और पेन नहीं चलेगा.

– परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्मार्ट हाथ घड़ी, लाइटर, माचिस, पेन ड्राइव ले जाना सख्त मना है.

 
– उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें, .यदि ऐसा होता है तो इस स्थिति में परीक्षा केंद्र में  प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

– उम्मीदवार नेगेटिव मार्किंग से सावधान रहे. उन्हीं सवालों का उत्तर दें जो आपको सही तरह से आते हों. यदि आप गलत आंसर देंगे तो इसका असर आपके नंबर पर पड़ सकता है.

 
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in or upsconline.gov.in पर जाएं.

– अब होमपेज पर आपको एक नया सेक्शन दिखाई देगा, जहां ई एडमिट कार्ड लिखा होगा।

-अब वहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें.

-यूपीएससी एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार पीसी का इस्तेमाल करें.

– भविष्य के लिए आप प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

आपको बता दें, हर साल यूपीएससी तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करवाता है. जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होते हैं. तीनों परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार IAS, IPS और IFS के पदों के लिए चुने जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button