BJP ने किया 12 चुनावी समितियों का ऐलान, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

भोपाल
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर BJP ने समितियों का गठन कर दिया है. समन्वय समिति की जिम्मेदारी नरोत्तम मिश्रा को दी गई है वहीं चुनाव घोषणा पत्र समिति का संयोजक विक्रम वर्मा को बनाया गया है जबकि सीएम की जनआर्शीवाद यात्रा समिति का प्रभारी प्रभात झा को बनाया गया है. BJP ने कुल 12 समितियों का गठन किया है.

भोपाल में बीजेपी दफ्तर में चली चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में एक दर्जन समितियों के गठन का फैसला हुआ. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत समिति सदस्यों ने चुनाव के मद्देनजर समितियों की जिम्मेदारी तय कर दी.

इसमें सबसे महत्वपूर्ण 'समिति विजन डाक्यूमेंट' की जिम्मेंदारी विक्रम वर्मा को सौंपी गई है. विक्रम वर्मा के साथ समिति का सह संयोजक रघुनंदन शर्मा और प्रहलाद पटेल को सौंपी गई है. साथ ही राजनैतिक समन्वय बनाने के लिए बनी समिति का जिम्मा मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मिला है.

राजनैतिक समन्वय समिति
संयोजक-मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सदस्य-मंत्री रामपाल सिंह और विधायक नारायण त्रिपाठी

जनआर्शीवाद यात्रा समिति
प्रभारी- प्रभात झा, संयोजक-अजय प्रताप सिंह, सह संयोजक-विश्वास सारंग

चुनाव घोषणा पत्र समिति
संयोजक-विक्रम वर्मा, सह संयोजक- रघुनंदन शर्मा,प्रहलाद पटेल

प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति
संयोजक- ब्रजेश लूनावत, सदस्य-आलोक शर्मा

25 सितंबर को होने वाले कार्यकर्ता महाकुम्भ की समिति
संयोजक-उमाशंकर गुप्ता, सह संयोजक-रामेश्नर शर्मा

चुनाव आयोग से जुड़े कार्यो के लिए समिति
संयोजक शांति लाल लौढ़ा, सह संयोजक बाबू सिंह रघुवंशी

चुनाव प्रचार रणनीति
संयोजक- मंत्री भूपेन्द्र सिंह

चुनाव कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति
संयोजक- विजेन्द्र सिंह सिसोदिया और सह संयोजक आलोक संजर

मुख्यमंत्री प्रवास समिति
संजोयक-अरविन्द भदौरिया और सह संयोजक- रवीन्द्र यति

विधानसभा सम्मेलन समिति
संयोजक- विष्णुदत्त शर्मा और सह संयोजक-नरेन्द्र पटेल

केन्द्रीय और क्षेत्रीय नेताओं के प्रवास कार्यक्रम की समिति
संयोजक- विनोद गोटिया और सह संयोजक राजेष सोलंकी

अर्थसंग्रह समिति
संयोजक-कृष्णमुरारी मोघे, सदस्य-जयंत मलैया,राजेन्द्र शुक्ला और हेमंत खण्डेलवाल
बाईट-राकेश सिंह,प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा

चुनाव समिति की घोषणा करते हुए BJP प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इन समितियों में कुछ और नामों को शामिल किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button