कोरोना महामारी में की गई मदद के लिए कहा थैंक्यू: WHO के महानिदेशक

 
नई दिल्ली। 

WHO के महानिदेशक डॉक्‍टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। कोरोना वायरस के प्रसार और फिर उसके इलाज को लेकर भारत के द्वारा किए गए प्रयासों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सराहा है। दरअसल, उन्होंने पीएम मोदी को फोन कर कहा कि भारत ने जिस तरह से इस महामारी के खिलाफ वैश्विक स्तर पर अपना सपोर्ट दिया है, वो वाकई काबिल ए तारीफ है। घेब्रेयेसस ने पीएम मोदी से कहा कि क्या हम इस वायरस को रोक सकते हैं? जिससे कि जीवन और मानवता को बचाया जा सके। इस दौरान टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन और भारतीय स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के बीच घनिष्‍ठ और नियमित सहयोग पर जोर दिया। 

उन्‍होंने आयुष्‍मान भारत योजना तथा टीबी के खिलाफ भारत के अभियान जैसी घरेलू पहलों की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि विश्‍वस्‍वास्‍थ्‍य मुद्दों में भारत की भूमिका बहुत महत्‍वपूर्ण है। आपको बता दें कि भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ जो कदम उठाए हैं, उनकी वैश्विक स्तर पर तारीफ लगातार हो रही है। भारत में कोरोना से बचाव के जो उपाय अपनाए गए हैं, उन्हें दुनिया में सराहा गया है। वहीं अब वैक्सीन बन जाने के बाद भारत सरकार ने अपने पड़ोसी मुल्कों को वैक्सीन मुहैरा कराने की शुरुआत कर दी है। मालदीव, भूटान, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश जैसे देशों को भारत में बनी वैक्सीन दी जा रही है।

Back to top button