दर्ज की लगातार दूसरी जीत, भारत ने थाईलैंड को 66 रन से पीटा

कुआलालम्पुर
भारत ने अपने गेंदबाजों के एक और दमदार प्रदर्शन की बदौलत थाईलैंड को सोमवार को 66 रनों से पीट कर महिला एशिया कप टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। छह बार के चैंपियन भारत ने चार विकेट पर 132 रन बनाने के बाद थाईलैंड को 20 ओवर में मात्र 66 रन पर थाम लिया। भारत ने कल मलेशिया को 27 रन पर ढेर कर 142 रन से जीत हासिल की थी। भारतीय जीत की स्टार रही कप्तान हरमनप्रीत कौर जिन्होंने तीन ओवर में मात्र 11 रन देकर तीन विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।

ऐसी रही भारत की पारी 
भारतीय महिला टीम की शुरुआत शानदार रही। मोना मेशराम (32) और स्मृति मंधाना (29) ने 9.2 ओवर में 53 रन की ओपनिंग साझेदारी की। स्मृति ने 22 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। उन्हें बूचाथम की गेंद पर कमचोंफु ने लपका। वेदा कृष्णमूर्ति (11) जल्दी पविलियन लौट गईं। उन्हें लींगप्रसारेट ने अपना शिकार बनाया। 

मेशराम तीसरे विकेट के रूप में आउट हुईं और उन्होंने 45 गेंदों पर 2 चौके जड़े। पूजा वस्त्रकार (6*) ने 2 गेंदों पर 1 चौका लगाया। फिर हरमनप्रीत और अनुजा पाटिल ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अनुजा पाटिल टीम के 126 के स्कोर पर आउट हुईं। उन्होंने 21 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया और 2 चौके जड़े। 

थाईलैंड का खराब प्रदर्शन 
133 के टारगेट का पीछा करने उतरी थाईलैंड टीम की 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहीं। बूचाथम ने 40 गेंदों पर 21 रन बनाए जबकि ओपनर चाइवाइ ने 28 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 14 रन बनाए। सुथिरुआंग ने 12 रन का योगदान दिया। टीम की 2 बल्लेबाज कोंचारोएंकइ और एस. लाओमी तो खाता भी नहीं खोल सकीं। भारत की हरमन ने 3, दीप्ति शर्मा ने 2 और पूनम यादव तथा पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button