Facebook पर किया स्टेटस अपडेट, घर पहुंचे चोर !

अगर आप भी सोशल मीडिया पर अपनी हर बात शेयर करते हैं तो यह खबर पढ़ थोड़ा सतर्क हो जाने की जरुरत है. वैसे भी अपनी निजी चीज़ें सोशल मीडिया पर शेयर करना किसी लिहाज से सही नहीं माना जाता है. एक्सपर्ट भी इस लत से दूर रहने की सलाह देते हैं लेकिन कुछ यूजर्स की आदत में यह शुमार हो चुका है. घर से बाहर कहीं ट्रिप पर निकलते ही हमारे आपके जैसे ना जाने कितने लोग अपने ट्रेवल के बारे में स्टेटस अपडेट कर देते हैं. ऐसा ही किया बैंगलोर की एक महिला ने. जिसका खामियाजा भी इन्हें अपने घर में रखे आभूषण, नकदी और दोपहिया को खोकर भुगतना पड़ा.

दरअसल, प्रेमलता नामक महिला बीते सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. जो आरटी नगर स्थित अपने घर में अपने भाई के साथ रहती है. उन्होंने आरटी नगर पुलिस से संपर्क कर बताया कि वह अपने परिवार के साथ तमिलनाडु गयी थी, जहां उन्होंने मंदिर दर्शन किया. जिसका जिक्र उन्होंने फेसबुक पर सार्वजनिक कर दिया. यानी उन्होंने फेसबुक स्टेटस अपडेट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे गोबिचेट्टिप्पालयम जा रही थीं. जब वह अपनी ट्रिप से लौटी तो उन्होंने अपने घर का ताला टूटा पाया जिसे देख उनके होश उड़ गए.

घर के अन्दर जाकर देखा तो उन्होंने पाया कि कीमती गहने, घर में खड़ी बाइक और 57,000 कैश गायब हैं. पीड़िता की माने तो घर से करीब साढ़े पांच लाख के जेवर चोरी हुए है. उन्हें संदेह है कि फेसबुक अपडेट देख आरोपी ने घर को निशाना बनाया. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस भी सोशल मीडिया की वजह पर ही फोकस कर रही है.

मौजूदा समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, instagram अपने यूजर्स को रियल टाइम का अनुभव साझा करने का अनुभव दे रहे हैं. जब आप सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करते हैं तो उसके मिसयूज होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. इसलिए आपको सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले थोड़ी सावधानी जरुर बरतनी चाहिए.

उदाहरण के लिए, ट्विटर को आम तौर पर सार्वजनिक मंच है जबकि इंस्टाग्राम और फेसबुक थोड़ा प्राइवेट है.क्योंकि, फेसबुक पर आपकी पोस्ट केवल दोस्तों के लिए ही सीमित रह सकती है. यहां आपको सार्वजनिक रूप से साझा नहीं करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button