चार दिनों में पेट्रोल के दाम में 23 पैसे और डीजल में 20 पैसे की कटौती

नई दिल्ली 
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली कटौती जारी है। कभी 1 पैसा तो कभी 6 पैसे की कटौती के चलते दिल्ली में पिछले चार दिनों में पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे की कटौती हुई है। वहीं, डीजल की कीमत में 20 पैसे की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 9 पैसे की कटौती हुई। दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 78.20 रुपये और डीजल की कीमत 69.11 रुपये प्रति लीटर है। 

मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमश: 86.01 रुपये और 73.58 रुपये लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 80.84 रुपये और डीजल 71.66 रुपये लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 81.19 रुपये और डीजल की कीमत 72.97 रुपये प्रति लीटर है। 

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 30 मई से कटौती शुरू हुई है। 30 मई को 1 पैसा की कटौती हुई, जिससे सरकार की काफी आलोचना भी हुई। इसके बाद 31 मई को 7 पैसे, 1 जुलाई को 6 और 2 जुलाई को 9 पैसे की कटौती की गई। ऐसा ही डीजल की कीमत में भी हुआ है। डीजल की कीमत में 30 मई को 1 पैसा, 31 मई और 1 जून को 5-5 पैसे और 2 जुलाई को 9 पैसे की कटौती हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button